Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: भारत ने शुरू की मिशन मेलबॉर्न की तैयारी, पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने को तैयार टीम इंडिया

T20 World Cup 2022: भारत ने शुरू की मिशन मेलबॉर्न की तैयारी, पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने को तैयार टीम इंडिया

T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 21, 2022 10:51 IST, Updated : Oct 21, 2022 11:07 IST
T20 World Cup 2022
Image Source : TWITTER (BCCI) T20 World Cup 2022

Highlights

  • 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक मैच
  • मेलबॉर्न में खेला जाएगा मुकाबला
  • विश्व कप में दोनों टीमों का पहला मुकाबला

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड का सुपर 12 राउंड शनिवार 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। यह मैच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सभी क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया इस मैच के लिए गुरुवार को मेलबॉर्न पहुंच गई थी। टीम के खिलाड़ी मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में जमकर मेहनत कर रहे हैं। 

बीसीसीआई ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में भारतीय खिलाड़ी मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बीसीसीआई ने यह फोट शेयर करते हुए लिखा कि हम यहां भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले अपने पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में हैं।  इस फोटो के कमेंट में फैंस मैच से पहले टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहे हैं। भारत इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। 

रद्द हो सकता है भारत-पाक मैच 

विश्व कप के शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच मेलबॉर्न में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन 23 अक्टूबर को मेलबॉर्न में बारिश मैच में दखर दे सकती है। वेदर फोरकास्ट के अनुसार मेलबॉर्न में 20 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक बारिश होने की आशंका है। ऐसे में इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट सकता है। वेदर फोरकास्ट के अनुसार 23 अक्टूबर को बारिश होने की 80% आशंका जताई जा रही है। वहीं मैच वाले दिन न्यूनतम तापनाम 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक जाने की आशंका है। 

पिछले विश्व कप में मिली थी हार 

भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर मैच रोमांच से भरे रहते है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। इस मुकाबले में मिली हार के बाद सभी भारतीय फैंस का दिल टूट गया था। फैंस को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप 2022 में होने वाले मैच में भारत पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ शुरुआत करेगा। 

यह भी पढ़े:

T20 World Cup 2022: वसीम जाफर ने गिनवाई भारत समेत कई टीमों की कमी, इंग्लैंड को लेकर कसा तंज

Roger Binny BCCI: भारतीय क्रिकेटर्स की मौजूदा हालत से नाखुश रोजर बिन्नी, बड़े बदलाव के दिए संकेत

T20 World Cup 2022 IND vs PAK: एक गुरुमंत्र से शाहीन अफरीदी बने सुपरस्टार, भारत को मिली वर्ल्ड कप में पहली हार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement