Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: सुपर 12 में बांग्लादेश की पहली जीत, नीदरलैंड को 9 रन से हराया मैच

T20 World Cup 2022: सुपर 12 में बांग्लादेश की पहली जीत, नीदरलैंड को 9 रन से हराया मैच

T20 World Cup 2022: सुपर 12 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड को 9 रन से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है।

Edited By: Rishikesh Singh
Published : Oct 24, 2022 16:05 IST, Updated : Oct 24, 2022 18:22 IST
BAN vs NED, T20 World Cup 2022
Image Source : TWITTER BAN vs NED, T20 World Cup 2022

Highlights

  • बांग्लादेश ने रोमंचक मैच में नीदरलैंड को हराया
  • बांग्लादेश ने 9 रन से जीता मैच
  • मैच के हीरो रहे तास्किन अहमद

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 का पांचवां मैच सोमवार को बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड 9 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने यह मैच जीत लिया।

कैसा रहा मैच

इस मुकाबले में तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने 25 रन देकर चार विकेट झटके जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने धीमे बल्लेबाजी प्रदर्शन से वापसी करते हुए सोमवार को यहां टी20 विश्व कप के शुरुआती सुपर 12 मैच में नीदरलैंड को हराया। पहली पारी में पाओल वान मीकेरेन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके थे जिससे नीदरलैंड ने पावरप्ले के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश को आठ विकेट पर 144 रन ही बनाने दिए। 

इसके बाद बांग्लादेश को गेंदबाजी विभाग में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी और उन्होंने तास्किन की बदौलत ऐसा किया जिससे टीम नीदरलैंड को 135 रन पर समेटने में सफल रही। इस तेज गेंदबाज ने पहली दो गेंद पर दोहरे झटके दे दिए। कोलिन एकरमैन ने 48 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। नीदरलैंड के लिए मीकेरेन ने 24 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। 

क्या है पॉइंट्स टेबल हाल

यह बांग्लादेश की टी20 विश्व कप के दूसरे दौर में पहली जीत है। अब टीम गुरुवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। नीदरलैंड का सामना भारत से होगा। इस मैच के बाद बांग्लादेश कि टीम ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर चल गई है। भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं नीदरलैंड की टीम इस ग्रुप में छठे स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम इस लय को आगे भी बरकरार रखना चाहेगी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। 

यह भी पढ़े:

T20 World Cup Points Table: बांग्लादेश की जीत से टीम इंडिया को हुआ नुकसान, टॉप पोजीशन से नीचे खिसका भारत

Virat Overtakes Dravid: विराट कोहली ने गुरु राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर आगे

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को हराकर बनाया नया कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया का 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement