Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: RCB के कोच की बांग्लादेश की टीम में एंट्री, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए भी कर चुके हैं काम

T20 World Cup 2022: RCB के कोच की बांग्लादेश की टीम में एंट्री, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए भी कर चुके हैं काम

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजन होगा। बांग्लादेश क्रिकेट ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को वर्ल्ड कप तक अपने साथ जोड़ लिया है।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Aug 20, 2022 9:43 IST, Updated : Aug 20, 2022 9:43 IST
श्रीधरन श्रीराम
Image Source : TWITTER श्रीधरन श्रीराम

Highlights

  • बांग्लादेश क्रिकेट ने श्रीधरन श्रीराम को बनाया टेक्निकल कंसल्टेंट
  • भारत के लिए 2000 से 2004 तक 8 वनडे मैच खेले हैं श्रीराम
  • RCB के स्पिन बॉलिंग केच हैं श्रीराम, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के साथ भी कर चुके हैं काम

T20 World Cup 2022: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत के पूर्व ऑलराउंड क्रिकेटर श्रीधरन श्रीराम को ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप तक राष्ट्रीय टीम का तकनीकी सलाहकार नियुक्त किया है। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने हालांकि इन खबरों को खारिज किया है कि श्रीराम को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया है। श्रीराम इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ भी काम कर चुके हैं। वहीं आईपीएल में भी वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ मौजूद रह चुके हैं।

बीसीबी अध्यक्ष हसन ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘हमने श्रीराम का नाम तय किया है और वह 21 अगस्त को यहां आएंगे। वह तकनीकी सलाहकार के रूप में आ रहे हैं। वह टी20 विश्व कप तक काम करने के लिए यहां रहेंगे।’’ गौरतलब है कि टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक किया जाएगा। बीसीबी के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि, 46 वर्षीय श्रीराम के ऑस्ट्रेलियाई टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ लंबे कोचिंग अनुभव ने बोर्ड को प्रभावित किया कि वह उन्हें संक्षिप्त कार्यकाल के लिए चुना। 

हसन ने कहा, ‘‘उन्हें (श्रीराम को) अपने साथ जोड़ने के दौरान हमने कुछ बातों पर विचार किया था। एक उनकी आईपीएल में संलिप्तता है और साथ ही हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो उच्च स्तर के टी20 क्रिकेट में शामिल हो और जिसके पास अनुभव हो। विश्व कप भी ऑस्ट्रेलिया में है और उन्होंने लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया में काम किया है। इन दो कारणों से उन्हें तकनीकी सलाहकार के रूप में शामिल किया गया।’’ 

कोचिंग का खासा अनुभव रखते हैं श्रीराम

आपको बता दें कि श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच आठ एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा उन्होंने लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के सहायक और स्पिन-गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया है। श्रीराम ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन के नेतृत्व में काम किया है। उन्हें 2016 में स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के साथ अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने हाल ही में उस पद से इस्तीफा दे दिया था। 

WI vs NZ 2nd ODI: गेंदबाजों की मेहनत पर विंडीज के बल्लेबाजों ने फेरा पानी, न्यूजीलैंड ने सीरीज में की 1-1 से बराबरी

बीसीबी प्रमुख हसन ने हालांकि कहा कि, श्रीराम के दीर्घकालिक कार्यकाल पर फैसला अगले सप्ताह शुरू होने वाले एशिया कप में उनके प्रदर्शन का आकलन करने के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमें श्रीराम को एशिया कप में देखना होगा और फिर प्रदर्शन के हिसाब से फैसला करना होगा कि हम उन्हें रखेंगे या किसी और की तलाश करेंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement