Babar Azam T20 World Cup 2022: बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप में लगातार फेल हो रहे हैं। वह एक के बाद एक, लगातार खराब बल्लेबाजी के रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सिर्फ 6 रन बनाए जो इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका हाइएस्ट टोटल है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक चार मैच में 3.50 के औसत से 14 रन बनाए हैं और इसके लिए उन्होंने 30 गेंदें खेली हैं। बाबर के इस हालात को देखते हुए क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो लगाकर बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी का ठीक यही हाल है।
पुलकित नाम के एक अन्य यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक WWE रेसलर पूरी ताकत से दौड़कर रिंग के अंदर आता है जहां उसे दूसरा रेसलर उठाकर रिंग से वापस बाहर फेंक देता है। जाहिर है यहां बाहर फेंके गए रेसलर की तुलना बाबर आजम से की गई है।
गौरव नाम के एक दूसरे यूजर ने ट्विटर पर बाबर आजम का वैगन व्हील दिखाया है जिसमें सिर्फ एक लाइन पिच से पवेलियन की ओर जाती नजर आ रही है।
टुकटुक एकेडमी नाम के एक यूजर ने एक मीम पोस्ट किया जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी के लिए बाबर आजम को सम्मानित होते हुए दिखाया गया है।
अवैस फरीद नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर आजम के आउट होकर पवेलियन की ओर जाते हुए तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। साथ में उन्होंने लिखा कि बाबर आजम सिर्फ 96 रन से शतक से चूक गए।
टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम का खस्ताहाल
बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ कोई रन नहीं बनाया। अर्शदीप सिंह ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया था। बता दें कि भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए दूसरे मैच में बाबर के बल्ले से सिर्फ चार रन निकले। इस मुकाबले में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए तीसरे मैच में बाबर की पारी चार रन से आगे नहीं बढ़ सकी। बाबार ने पिछले और वर्ल्ड कप में अपने चौथे मैच में 15 गेंदों में 6 रन बनाए।