Highlights
- विश्व कप से पहले सभी टीमों के कप्तान एक दुसरे से मिले
- बाबर आजम ने रोहित शर्मा ने साथ में की प्रेस कांफ्रेंस
- 23 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप रविवार, 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। विश्व कप के लिए सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। भारत समेत अभी 16 टीमों के कप्तान ने टी20 विश्व कप से पहले एक दूसरे से मुलाकात की। आईसीसी ने सभी कप्तानों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो शूट में भारत और पाकिस्तान के कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम ने भी साथ में फोटोशूट करवाया। दोनों की तस्वीरें आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दोनों देशों के फैंस ने इस पर खूबसूरत कमैंट्स भी किया।
क्या बोले बाबर आजम
फोटोशूट के बाद रोहित शर्मा और बाबर आजम ने साथ में प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। बाबर आजम में इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कह दी। बाबर आजम ने कहा कि रोहित शर्मा बहुत सीनियर खिलाड़ी हैं और वह कोशिश करते हैं की उनसे एक्सपीरियंस ले और उनसे जो भी चीजें वह सिख सकते हैं उनके लिए अच्छा रहेगा। वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि हम दोनों भारत और पाकिस्तान मैच का महत्व समझते हैं। हम जब भी आपस में मिलते हैं तो घर की बातें करते हैं। एक दूसरे से पूछते हैं कि घर पर सब कैसे हैं।
कब होगा भारत-पाक महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान दोनों को टी20 विश्व कप अपना पहला मैच एक दूसरे के ही खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबॉर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले का हर क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार रहता है। हार फैन इस मैच का हिस्सा बनाना चाहता है। पिछले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में भारत विश्व कप में होने वाले मुकाबले को जीतकर पिछले विश्व कप की यादों पर भूलना चाहेगा। टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 8 और पाकिस्तान ने 3 मुकाबले जीते हैं।
यह भी पढ़े:
T20 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका 31 साल से रेस में, क्या इस बार धुलेगा दाग?
T20 World Cup 2022: रैना का बड़ा दावा, टीम इंडिया को मिलकर वर्ल्ड कप जिताएंगे ये 2 खिलाड़ी