T20 World Cup 2022 AUS vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप में एक और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक अहम मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना था। इस मैच में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, यहां तक कि टॉस भी नहीं हो सका। आईसीसी आयोजकों ने रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच लगभग दो घंटे तक इंतजार किया और आखिरकार मुकाबले को रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। अंकों के इस बंटवारे ने जहां मेजबानों के गणित को बिगाड़ दिया है वहीं इंग्लैंड ने बिना खेले ही प्वॉइंट्स टेबल में एक बड़ी छलांग लगाई है।
बिना खेले सेमीफाइनल की रेस में पहुंचा इंग्लैंड
इस मैच का फैसला आने से पहले इंग्लैंड ग्रुप 1 के टेबल में 2 मैच के बाद 2 अंकों के साथ चौथे पायदान पर था। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के रद्द होते ही उसके खाते में 3 मैच के बाद 3 अंक आ गए और वह 2 पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर आ गया। इंग्लैंड की ये तरक्की उसके अच्छे नेट रन रेट के कारण मिली। फिलहाल इंग्लैंड का नेट रन रेट +0.239 है जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद आयरलैंड के खाते में भी 3 अंक हैं पर उसका नेट रन रेट -1.169 है जबकि इतने ही अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर है।
इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित
अगर इंग्लैंड सुपर 12 स्टेज में अपने दोनों बचे मैच जीतता है और श्रीलंका और न्यूजीलैंड अपने 3-3 मैचों में से एक भी मैच गंवाता है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। खास बात ये कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें सिडनी में शनिवार को भिड़ेंगी। इस मैच के होने पर किसी एक टीम का हारना तय है जो इंग्लैंड की सेमीफाइनल की राह को और ज्यादा आसान बना देगी।
भाग्य भरोसे ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जबरदस्त किस्मत कनेक्शन की जरूरत होगी। मेजबान फिलहाल ग्रुप 1 के टेबल में 3 मैच के बाद 3 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। उसकी सबसे बड़ी मुश्किल खराब नेट रन रेट है जो -1.555 है। ऐसी सूरत में उसे समीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे 2 मैचों को जीतने के अलावा इंग्लैंड और श्रीलंका की 1-1 हार के भरोसे रहना होगा।