Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: विश्व कप में टीम इंडिया के लिए हुकुम का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी, खलने नहीं देगा बुमराह की कमी

T20 World Cup 2022: विश्व कप में टीम इंडिया के लिए हुकुम का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी, खलने नहीं देगा बुमराह की कमी

T20 World Cup 2022: भारत को इस साल के टी20 विश्व कप में अपने पहला मुकाबला पाकितान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। टूर्नामेंट से पहले भारतीय गेंदबाजों का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: October 10, 2022 19:33 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Indian Cricket Team

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा इस साल का टी20 विश्व कप
  • 16 अक्टूबर से खेला जाएगा टी20 विश्व कप
  • भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है पहला मुकाबला

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जमकर मेहनत कर रही है। भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शानदार जीत दर्ज की। भारत को विश्व कप से पहले तीन और प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। यह सभी मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत ने अपने पहले प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत की ओर से दाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। 

अर्शदीप ने लिए 3 विकेट

अर्शदीप सिंह ने इस मैच में तीन ओवर फेके जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन दिया और 3 महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। विश्व कप से पहले अर्शदीप की इस स्तर की गेंदबाजी गवाही दे रही है की वह इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए हुकुम का इक्का साबित हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी और भारतीय तेज गेदबाजों का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है। ऐसे में अर्शदीप की ऐसी गेंदबाजी टीम के लिए राहत वाली बात है।

हर्षल का फॉम चिंता की बात 

इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 145 रन बनाए थे। इस लो स्कोर में भी हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवर में 49 रन दे डालें। हर्षल पटेल को टीम में डेथ ओवर में गेंदबाजी करने के लिए रखा गया है। अगर वह ऑस्ट्रेलिया की डोमेस्टिक टीम के खिलाफ इतने महंगे साबित हो रहे हैं तो वर्ल्ड कप में जब उनका सामना विश्व स्तरीय टीमों से होगा तब वह और भी महंगे साबित हो सकते हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट को उनके फॉम को लेकर जल्द से जल्द कुछ करना होगा क्योंकि विश्व कप अब सर पर है। 

टी20 विश्व कप में भारत को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को अपनी परफेक्ट प्लेइंग XI सेलेक्ट करनी है। पिछले विश्व कप में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। भारत को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था। 

यह भी पढ़े:

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टीम पर बोझ बना ये खिलाड़ी! सेलेक्टर्स से चयन में हुई बड़ी गलती

T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया में 7 खिलाड़ियों की जगह पक्की, जानिए उनके नाम

IND vs SA : ईशान किशन ने पहले से ही बना थी ये रणनीति और मैदान में....

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement