T20 World Cup 2022: टीम इंडिया को 30 अक्टूबर को पर्थ में सुपर 12 राउंड के अपने तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका का सामना करना है। इस मैच में अफ्रीकी टीम को सबसे ज्यादा खतरा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से होगा। बाएं हाथ का ये गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में है। उन्होंने 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में अकेले ही पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर की मिट्टी पलीद कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस ग्लोबल टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को हर हाल में अर्शदीप से बचकर रहना होगा। इस सच्चाई के बावजूद अफ्रीकी टीम अर्शदीप सिंह को थैंक यू कह रही है।
साउथ अफ्रीका ने अर्शदीप को कहा शुक्रिया
टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका ने भारत दौरा किया था। इस दौरान उसने तीन मैच की टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज के दो मैच में अर्शदीप सिंह ने उसके पांच विकेट चटकाए थे। ये पांचों विकेट साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के थे। भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी इनगिडी का मानना है कि अर्शदीप के इस प्रदर्शन ने टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम को अपना अटैक तैयार करने का रास्ता दिखा दिया।
अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका को दिखाया आगे का रास्ता
लुंगी एनगिडी ने कहा कि मार्को येनसेन शानदार गेंदबाज हैं और दूसरी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। एनगिडी ने गुरुवार को एससीजी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मैच से पहले कहा कि उनकी टीम को हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज के दौरान भारत के बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह का सामना करना पड़ा था। भारत में अफ्रीकी टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के साथ जाने का हौंसला मिला। उनकी टीम बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का भी सामना करने के लिए तैयार है।
साउथ अफ्रीका को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज येनसेन पर भरोसा
येनसेन जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टीम में होने के फायदे के बारे में पूछे जाने पर एनगिडी ने कहा, "मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह ने भारत में हमारे खिलाफ जिस तरह से गेंदबाजी की, येनसेन उससे बहुत कुछ सीख सकते हैं। मुझे लगता है कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास भी बाएं हाथ का एक तेज गेंदबाज है।"