Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: गिलक्रिस्ट ने चुने दुनिया के 5 बेस्ट T20 खिलाड़ी, सूर्यकुमार को ही कर दिया बाहर

T20 World Cup 2022: गिलक्रिस्ट ने चुने दुनिया के 5 बेस्ट T20 खिलाड़ी, सूर्यकुमार को ही कर दिया बाहर

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट सूर्यकुमार को दुनिया के 5 सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक नहीं मानते।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: October 03, 2022 19:23 IST
Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : AP Suryakumar Yadav

Highlights

  • गिलक्रिस्ट ने चुने बेस्ट 5 खिलाड़ी
  • सूर्यकुमार को ही कर दिया बाहर
  • इस भारतीय को दी जगह

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट के ऊपर अपना राज जमाया है। 2022 में ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाला बल्लेबाज तो है ही, इसके अलावा सूर्या ने इस फॉर्मेट के कई रिकॉर्ड्स को हर मैच के साथ अपने नाम किया है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद माने जा रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट सूर्यकुमार को दुनिया के 5 सबसे घातक खिलाड़ियों में से एक नहीं मानते।

एडम गिलक्रिस्ट ने चुने टॉप-5 खिलाड़ी

महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने टी20 क्रिकेटरों की टॉप फाइव खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शामिल है, लेकिन करिश्माई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के साथ, गिलक्रिस्ट ने सूर्यकुमार के नाम का उल्लेख नहीं करते हुए पांड्या को एक खतरनाक खिलाड़ी कहा है। सूर्यकुमार ने फिर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में रविवार को गुवाहाटी में अजेय बढ़त लेते हुए भारतीय टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कमाल की फॉर्म में हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने 237/3 का विशाल स्कोर बनाया और फिर प्रोटियाज को 16 रन की जीत के लिए 221/3 पर रोक दिया। हालांकि, गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और मनोरंजन करने की क्षमता के लिए पांड्या के साथ जाएंगे। पांड्या वर्तमान में ऑलराउंडरों के लिए आईसीसी की टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। गिलक्रिस्ट ने आईसीसी के हवाले से कहा, "पांड्या पूरे बोर्ड में सिर्फ एक शानदार शख्सियत हैं। उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और मनोरंजन करने की क्षमता निश्चित रूप से अच्छा है।"

वॉर्नर को बताया टॉप खिलाड़ी

गिलक्रिस्ट ने कहा, "उनकी लिस्ट में वॉर्नर शीर्ष क्रम में हैं। मुझे लगता है कि सिर्फ उनका आक्रामक रवैया, जिस तरह से वह शीर्ष पर पारी की शुरुआत करते हैं और पिछले टी20 विश्व कप से उनमें जो आत्मविश्वास है, वह काफी अच्छा है।" बाबर आजम को लेकर महान क्रिकेटर ने कहा, सभी फॉर्मेट में उनके पास शानदार प्रतिभा है। मुझे लगता है कि वह सभी परिस्थितियों में वास्तव में अच्छा खेल सकते हैं। राशिद खान पर गिलक्रिस्ट ने कहा, "उन्हें किसी भी टी20 टीम में होना चाहिए, है ना? दुनियाभर में इस फॉर्मेट में क्रिकेटर ऑफ द ईयर ने पिछले एक दशक में शानदार प्रदर्शन किया।"

चोट से बटलर अभी उभर रहे हैं, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है, गिलक्रिस्ट ने कहा कि पसंद कई बल्लेबाजों के बीच थी, वह इंग्लैंड के कप्तान को चुनना पसंद करेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement