Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: विश्व कप से पहले फिंच ने अपने फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात, लंबे समय से खामोश है बल्ला

T20 World Cup 2022: विश्व कप से पहले फिंच ने अपने फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात, लंबे समय से खामोश है बल्ला

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेलना है।

Edited By: Rishikesh Singh
Published : Oct 15, 2022 14:40 IST, Updated : Oct 15, 2022 14:40 IST
Aaron Finch
Image Source : AP Aaron Finch

Highlights

  • 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है टी20 विश्व कप
  • ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है इस साल का विश्व कप
  • विश्व कप के लिए सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंची

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप से पहले सभी टीम प्रैक्टिस सत्र में जमकर पसीना बहा रही है। विश्व कप शुरू होने में अब एक दिन का समय बच गया है। हालांकि सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाला यह विश्व कप ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए और भी महवपूर्ण हो जाता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछले साल हुए टी20 विश्व कप की चैंपियन है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विश्व कप से पहले उन्होंने अपने टेक्निक को लेकर बड़ी बात कही है।  

क्या बोले फिंच

आरोन फिंच ने कहा कि वह टी20 विश्व कप से पहले अपने खेल में कुछ तकनीकी बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में आस्ट्रेलिया की वनडे कप्तानी छोड़ने वाले फिंच इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में सिर्फ 25 रन ही बना सके। उन्होंने कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के लिए जोखिम भी है और पुरस्कार भी। आक्रामक खेलकर आप टीम को अच्छी शुरूआत दिला सकते हैं लेकिन यह हमेशा रणनीति के अनुरूप नहीं रहता। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं। लंबे समय तक टी20 क्रिकेट खेलने पर पता चल जाता है कि उतार चढाव तो आएंगे ही ।’’ 

फिंच ने आगे कहा कि,‘‘ मैने कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं और विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’’ आस्ट्रेलिया का सामना 22 अक्टूबर को सिडनी में न्यूजीलैंड से होगा। फिंच ने कहा कि उनके पास काफी संतुलित टीम है। उन्होंने कहा ,‘‘सिर्फ 11 खिलाड़ी ही विश्व कप नहीं जीतते, सभी 15 खिलाड़ियों का योगदान होता है। हमारे पास काफी संतुलित टीम है। टीम में कई मैच विनर हैं। बल्लेबाजी में भी और गेंदबाजी में भी।’’ 

आस्ट्रेलिया ने पिछली तीन में से दो टी20 श्रृंखलायें गंवाई हैं लेकिन फिंच ने कहा कि महत्वपूर्ण बात सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा ,‘‘सही समय पर अच्छा प्रदर्शन जरूरी है। पिछले प्रदर्शन पर विश्लेषण करने का कोई फायदा नहीं। टीम में सभी को अपनी भूमिका पता होनी चाहिए और उसके अनुरूप प्रदर्शन करना जरूरी है।’’ 

(Inputs By PTI)

यह भी पढे़:

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड कप जीतना तय? जानिए सभी सुखद संयोग

T20 World Cup 2022: बाबर आजम ने रोहित शर्मा को लेकर कही बड़ी बात, देखें VIDEO

T20 World Cup 2022: विश्व कप से पहले बांग्लादेश की टीम में हुए दो बड़े बदलाव, सैफुद्दीन और शब्बीर टीम से हुए बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement