Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 WC 2022: विश्व कप से पहले इंग्लैड ने कोचिंग दल में इन दिग्गजों को किया शामिल, तैयारियों में जुटी टीम

T20 WC 2022: विश्व कप से पहले इंग्लैड ने कोचिंग दल में इन दिग्गजों को किया शामिल, तैयारियों में जुटी टीम

T20 WC 2022: टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैड क्रिकेट टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में डेविड साकेर और माइकल हसी को शामिल किया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Sep 14, 2022 17:08 IST, Updated : Sep 14, 2022 17:26 IST
England Cricket Team
Image Source : PTI England Cricket Team

Highlights

  • टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों में जुटी इंग्लैंड की टीम
  • 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा टी20 विश्व कप
  • पिछले विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी इंग्लैंड

T20 WC 2022: टी20 विश्व कप 2022 में अब कुछ ही हफ्तों का समय बच गया है। सभी टीमों ने विश्व कप के लिए लगभग अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीमें भी विश्व कप की तैयारियों में जुट गई हैं। बता दें कि इस बार का विश्व कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। सोमवार को बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कोचिंग दल में नए सदस्यों को शामिल किया है। 

इन दिग्गजों को किया शामिल

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी 20 विश्व कप के लिए पूर्व तेज गेंदबाजी कोच डेविड साकेर और पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को टीम के कोचिंग दल में शामिल किया है। बोर्ड के इस फैसले से टीम के कोचिंग दल में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा होगा। इन दोनों के अलावा टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मोट भी ऑस्ट्रेलिया से है। 

दोनों हैं काफी अनुभवी 

साकेर पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी 20 श्रृंखला से टीम से जुड़ेंगे। वह इससे पहले इंग्लैंड को गेंदबाजी कोच के तौर पर पांच साल की सेवाएं दे चुके हैं। उनके कोच रहते इंग्लैंड ने 2010-11 में एशेज श्रृंखला अपने नाम की थी और टेस्ट रैंकिंग में इंग्लेड की नंबर एक पर पहुंची थी। उनका पिछला कार्यकाल 2015 तक रहा था। साकेर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के गेंदबाजी कोच रहे। 

मिस्टर क्रिकेट के नाम से पहचाने जाने वाले डेविड हसी कई टीमों के कोचिंग दल का हिस्सा रहे चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया , दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर्स के निदेशक भी हैं।

टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियॉम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स

रिजर्व: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।

(Inputs By PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement