Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 Cricket: इस टूर्नामेंट में टूट गए सभी कीर्तिमान, एक ही मैच में बन गए रिकॉर्ड 501 रन

T20 Cricket: इस टूर्नामेंट में टूट गए सभी कीर्तिमान, एक ही मैच में बन गए रिकॉर्ड 501 रन

T20 Cricket: टी20 क्रिकेट के एक ही मैच में रिकॉर्ड 501 रन बनने का कारनामा देखने को मिला है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Nov 01, 2022 23:07 IST, Updated : Nov 01, 2022 23:07 IST
टाइटंस बनाम नाइट्स
Image Source : TWITTER टाइटंस बनाम नाइट्स

T20 Cricket: टी20 क्रिकेट दिन पर दिन बल्लेबाजों के लिए आसान होता जा रहा है। इन दिनों 200 का स्कोर भी एक मैच में सेफ नहीं माना जाता है। अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो टी20 फॉर्मेट के आने से वनडे और टेस्ट पर भी इसका खासा असर पड़ा है। जिस एकदिवसीय मैच में पहले 300 का स्कोर सबसे सुरक्षित होता था वहीं आज के समय में 400 रन भी बोर्ड पर लगाकर टीम सुरक्षित नहीं होती। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पिछले 2-3 साल में मैच जहां जल्दी खत्म होते दिखे वहीं ड्रॉ की संख्या में भी गिरावट आई है।

टी20 क्रिकेट में आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित होते जा रहे हैं। उसी बीच सोमवार 31 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट में टाइटंस और नाइट्स के बीच मैच में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होते नजर आए। दरअसल हुआ ऐसा कि यहां एक ही मैच में विश्व रिकॉर्ड दर्ज करते हुए कुल 501 रन बने। दुनियाभर के किसी भी टी20 मैच का यह सर्वाधिक स्कोर था। अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो किसी टी20 मैच में सर्वाधिक स्कोर 489 तक ही गया है और यह मैच भारत व वेस्टइंडीज के बीच 2016 में फ्लोरिडा में खेला गया था।

टी20 क्रिकेट के एक मैच में सर्वाधिक स्कोर

  • 501 रन- टाइटंस (271/3) बनाम नाइट्स (230/9), 2022
  • 497 रन- ओटागो (249/3) बनाम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स (248/4), 2016
  • 493 रन- त्रिनबैगो नाइटराइडर्स (267/2) बनाम जमैका तल्लावाहज (226/5), 2019
  • 489 रन- वेस्टइंडीज (245/6) बनाम भारत (244/4), 2016 (टी20 इंटरनेशनल)
  • 488 रन- न्यूजीलैंड (243/6) बनाम ऑस्ट्रेलिया (245/5), 2018 (टी20 इंटरनेशनल)

साउथ अफ्रीका के टूर्नामेंट में टूटे रिकॉर्ड

इस मैच की बात करें तो टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 271 रन बनाए। इसी मैच में जूनिया डिविलियर्स नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सोमवार को सीएसए टी20 चैलेंज के इस मैच में 57 गेंद में 13 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 162 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बनाए जिससे उसे 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 2016-17 में सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो के बीच टी20 मैच में पिछला उच्चतम स्कोर 497 रन था। पोटचेफस्ट्रूम में दोनों टीम ने मिलकर 36 छक्के भी लगाए तो एक टी20 मैच में तीसरे सबसे अधिक छक्के हैं।

यह भी पढ़ें:-

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने खेली 162 रनों की पारी, 13 छक्के जड़ मैदान में मचा दिया तहलका

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन टीम के आगे बड़ी मुसीबत, अहम मैच से पहले कप्तान समेत 3 मेन खिलाड़ी हुए चोटिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement