Highlights
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र ने केरल को 40 रन से हराया
- ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली एक और शानदार शतकीय पारी
- राहुल त्रिपाठी खाता खोले बगैर लौटे पवेलियन
Syed Mushtaq Ali Trophy Ruturaj Gaikwad: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम इंडिया से दूर हुए युवा बल्लेबाजों का जलवा लगातार दिख रहा है। लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर बैठे मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बैक टू बैक अर्धशतक और शतक ठोक चुके हैं तो उन्हीं की तरह महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी लंबी और आतिशी पारियां खेल रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाई सेंचुरी
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऋतुराज भले ही अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम साबित हो रहे हों लेकिन डोमेस्टिक टूर्नामेंट वे जमकर रन बरसा रहे हैं। गायकवाड़ ने केरल के खिलाफ एलीट ग्रुप सी के एक मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। कप्तान गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर 68 गेंदों में 114 रन की पारी के दौरान सात छक्के और आठ चौके जड़े। उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार पवन शाह के साथ 11.3 ओवर में 84 रन की साझेदारी की। ये साझेदारी शाह के 29 गेंदों पर 31 रन बनाने के साथ टूटी।
फिर नाकाम हुए राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी की खराब फॉर्म लगातार जारी है। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले त्रिपाठी को इस साल टीम इंडिया से भी कॉल मिला पर वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके। इसके बाद से डोमेस्टिक क्रिकेट में उनकी लय लगातार बिगड़ी नजर आ रही है। केरल के खिलाफ राहुल त्रिपाठी अपना खाता तक नहीं खोल सके। वह महज 2 गेंदों पर सिजोमन जोसफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
गायकवाड़ के शतक से महाराष्ट्र को मिली जीत
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की आक्रामक शतकीय पारी के दम पर महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच में केरल पर 40 रन से जीत दर्ज की। महाराष्ट्र ने चार विकेट पर 167 रन बनाने के बाद केरल को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 127 रन पर रोक दिया। केरल के लिए रोहन कुन्नुम्मल ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों में 58 रन बनाये। महाराष्ट्र के लिए सत्यजीत बछाव ने 11 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए और अजीम काजी ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं राजवर्धन हंगरगेकर ने 16 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया और शमशुजामा काजी ने आठ रन देकर एक विकेट चटकाया।