Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Syed Mushtaq Ali Trophy: उमरान भी नहीं दिला पाए जम्मू कश्मीर को जीत, कर्नाटक ने 34 रन से धोया

Syed Mushtaq Ali Trophy: उमरान भी नहीं दिला पाए जम्मू कश्मीर को जीत, कर्नाटक ने 34 रन से धोया

कर्नाटक की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जम्मू कश्मीर को मात दी।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 16, 2022 19:38 IST, Updated : Oct 16, 2022 19:38 IST
Umran Malik
Image Source : PTI Umran Malik

Highlights

  • उमरान नहीं दिला पाए जम्मू कश्मीर को जीत
  • कर्नाटक की टीम ने 34 रन से धोया
  • सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मिली हार

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जम्मू कश्मीर को मात दी। इस मैच को कर्नाटक ने 34 रनों से अपने नाम किया। इस मैच के हीरो स्टार तेज गेंदबाज विधावत कावेरप्पा रहे, जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम करते हुए मैच को कर्नाटक की झोली में डाल दिया।  

कर्नाटक की शानदार जीत

तेज गेंदबाज विधावत कावेरप्पा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में रविवार को यहां जम्मू कश्मीर को 34 रन से हराया। जम्मू कश्मीर ने कर्नाटक को 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन पर रोक दिया लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 18.2 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई। अपना चौथा टी20 मैच खेल रहे कर्नाटक के कावेरप्पा ने 3.2 ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट लिए।

उमरान का प्रदर्शन साधारण

जम्मू कश्मीर के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 37 रन देकर एक विकेट लिया। आबिद मुश्ताक और रितिक सिंह ने दो-दो विकेट लिए। जम्मू  कश्मीर ने तीसरे ओवर में पांच रन पर चार और फिर 7वें ओवर में 31 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। विवरांत शर्मा ने 46 गेंद में 63 और आबिद ने 26 गेंद में 32 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इन दोनों के अलावा जम्मू कश्मीर का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच पाया।

श्रेयस गोपाल शानदार पारी

इससे पहले कर्नाटक की टीम भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी लेकिन श्रेयस गोपाल ने 38 गेंद में 48 और मनोज भांदगे ने 23 गेंद में 41 रन बनाकर टीम को 150 रन के करीब पहुंचाया। ग्रुप के अन्य मुकाबलों में सेना ने केरल को 12 रन और महाराष्ट्र ने मेघालय को 74 रन से हराया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement