Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2024 के बाद श्रेयस अय्यर ने जीता SMAT का खिताब, ऐसा रहा फाइनल मैच का हाल

IPL 2024 के बाद श्रेयस अय्यर ने जीता SMAT का खिताब, ऐसा रहा फाइनल मैच का हाल

SMAT 2024 Final: सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी के फाइनल मे मुंबई की टीम ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया है। मुंबई ने इस खिताब को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता है। फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 15, 2024 20:49 IST, Updated : Dec 15, 2024 20:49 IST
SMAT 2024 Final- India TV Hindi
Image Source : BCCI DOMESTIC (X) सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी जीतने के बाद मुंबई की टीम

SMAT 2024 Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच गया। इस मुकाबले को मुंबई की टीम ने अपने नाम किया। मुंबई ने इस टूर्नामेंट को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अपने नाम किया है। अय्यर ने बतौर कप्तान पिछले कुछ समय में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हीं की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस साल आईपीएल का खिताब जीता था। मुंबई की जीत में सबसे अहम योगदान सूर्यकुमार यादव और सूर्यांश शेजे का रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई को मैच जिताया। 

कैसा रहा मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले के बाद एमपी की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और उन्होंने अपने कप्तान रजत पाटीदार की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इस मुकाबले में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। पाटीदार ने इस मैच में अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और सिर्फ 40 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टीम के किसी भी सदस्य ने कुछ खास कमाल नहीं किया।

मुंबई ने आसानी से किया चेज

मुंबई को इस मुकाबले में जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया गया था। जिसे उनकी टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाकर 13 गेंद रहते चेज कर लिया। मुंबई ने इस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया। जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यांश शेजे ने सिर्फ 15 गेंदों पर 36 रन बनाए और अपनी टीम के लिए संकट मोचन रहे। सूर्यांश शेजे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। रहाणे का भी इस रन चेज में रोल काफी अहम रहा। रहाणे को प्लेयर टूर्नामेंट चुना गया है।

यह भी पढ़ें

बाबर आजम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके, अब करना पड़ेगा इतने महीने का लंबा इंतजार

WPL 2025 Auction: केवल 9.5 करोड़ में बिके 19 खिलाड़ी, ये रहा सभी 5 टीमों का फुल स्क्वाड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement