Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SMAT: RCB के स्टार बल्लेबाज के तूफान में उड़ी दिल्ली, फाइनल की दोनों टीमें हो गई तय

SMAT: RCB के स्टार बल्लेबाज के तूफान में उड़ी दिल्ली, फाइनल की दोनों टीमें हो गई तय

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल की दोनों टीमें तय हो गई हैं। रजत पाटीदार की तूफानी पारी के चलते दिल्ली का फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 13, 2024 19:52 IST, Updated : Dec 13, 2024 20:15 IST
SMAT
Image Source : PTI रजत पाटीदार

Syed Mushtaq Ali trophy 2024: IPL 2025 का आयोजन अगले साल होना है लेकिन इससे पहले ही कई खिलाड़ियों ने धुआंधार बैटिंस से धमाका कर दिया है। दरअसल, भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की धूम मची हुई है। ये टूर्नामेंट अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। मुंबई की टीम ने बड़ौदा को हराकर सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई और अब टूर्नामेंट की दूसरी फाइनलिस्ट टीम भी तय हो गई है। मध्य प्रदेश ने कप्तान रजत पाटीदार की तूफानी पारी की बदौलत बड़ौदा को हरा दिया। इस तरह मध्य प्रदेश की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। MP की इस जीत में कप्तान रजत पाटीदार का अहम योगदान रहा। पाटीदार ने महज 29 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी खेली।

रजत पाटीदार ने मचाई तबाही 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 146 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली। दिल्ली के स्कोर के जवाब में मध्य प्रदेश का आगाज बेहद खराब रहा। पारी की पहली ही गेंद पर अर्पित गौड़ डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हरप्रीत सिंह भाटिया और रजत पाटीदार ने मिलकर अपनी टीम को 15.4 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हरप्रीत ने छक्के से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश का मुंबई से सामना होगा।

MP के पास पहली बार चैंपियन बनने का मौका

गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और MP दोनों ही टीमें सैयद मुश्ताक अली के फाइनल में दूसरी बार पहुंची हैं। मुंबई एक बार चैंपियन रह चुकी है लेकिन मध्य प्रदेश को अपने पहले खिताब का इंतजार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम फाइनल में चैंपियन बनने में कामयाब होती है। 

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने IPL से पहले ही बरपाया कहर, 6 पारियों में ठोक दिए 5 धुआंधार अर्धशतक

विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement