Highlights
- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 15वां सीजन
- 38 टीमों के बीच होगी खिताब के लिए जंग
- 6 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन जारी है और ईरानी कप की समाप्ति के बाद अब बारी है फटाफट यानी टी20 क्रिकेट की। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले बीसीसीआई के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत आज (11 अक्टूबर) से हो रही है। इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का 15वां सीजन खेला जाएगा। इसका आयोजन देश के छह शहरों में होगा, जिसमें कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आएंगे। मुंबई की कप्तानी जहां सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के पास है तो वहीं संजू सैमसन केरल और मयंक अग्रवाल कर्नाटक की कमान संभालेंगे। इनके अलावा और भी कई युवा और सीनियर क्रिकेटर हैं जिनपर इस टूर्नामेंट में नजर रहेगी। आइए एक नजर डालते हैं टूर्नामेंट से जुड़ी सारी अहम जानकारियों के बारे में...
कहां देख सकते हैं मैंचों की लाइव स्ट्रीमिंग:
भारत के घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, ऐसे में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार पर मैचों का ऑनलाइन लुत्फ उठाया जा सकता है।
टूर्नामेंट में प्रयोग के तौर पर लागू होगा नया नियम:
इस बार टूर्नामेंट में बीसीसीआई की तरफ से इंपैक्ट प्लेयर का नया नियम लागू होगा। भारतीय बोर्ड इसे आईपीएल में लागू करने से पहले यहां इसका ट्रायल करेगी। इस नियम के मुताबिक टीमें अपने चार रिजर्व खिलाड़ियों में से किसी एक को सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर प्लेइंग XI में शामिल कर सकती हैं। हालांकि ऐसा सिर्फ एक पारी के 14 ओवर से पहले के खेल में ही किया जा सकता है। नियम के तहत सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मैच में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकता है। हालांकि बाहर होने वाला खिलाड़ी दोबारा उस मैच में नहीं खेल पाएगा।
टीमें और ग्रुप:
टूर्नामेंट में भाग ले रही 38 टीमों को कुल पांच ग्रुप में बांटा गया है। इसमें ग्रुप ए, बी और सी में 8-8 टीमें रहेंगी जबकि ग्रुप डी और ई में 7-7 टीमें रहेंगी।
- एलीट ए (राजकोट): असम, मध्य प्रदेश, मिजोरम, मुंबई, रेलवे, राजस्थान, उत्तराखंड, विदर्भ
- एलीट बी (जयपुर): दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, मणिपुर, पुडुचेरी, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश
- एलीट सी (मोहाली): अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, सेवाएं
- एलीट डी (इंदौर): आंध्र प्रदेश, बड़ौदा, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, सौराष्ट्र
- एलीट ई (लखनऊ): बंगाल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु
खिलाड़ी और कप्तान:
अर्जुन तेंदुलकर पहली बार गोवा से खेलेंगे। वह इसी साल मुंबई छोड़कर गोवा की टीम में शामिल हो गए थे। तेज गेंदबाज उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर जबकि टी नटराजन तमिलनाडु का हिस्सा हैं। वहीं संजू सैमसन केरल और अजिंक्य रहाणे मुंबई की कप्तानी करेंगे। इनके अलावा नीतीश राणा दिल्ली, अभिमन्य ईश्वरन बंगाल, ऋतुराज गायकवाड महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे। एक नजर 38 में 16 मुख्य टीमों के स्क्वॉड पर।
- बंगाल: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), ऋत्विक चटर्जी, अभिषेक दास, ऋत्विक रॉय चौधरी, सुदीप घरामी, रंजोत सिंह खैरा, अग्निवा पान (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, प्रदीप्त प्रमाणिक, करण लाल, सुजीत कुमार यादव, मुकेश कुमार , आकाश दीप, ईशान पोरेल, सायन शेखर मंडल, रवि कुमार, आकाश गाथक, गीत पुरी।
- चंडीगढ़: मनन वोहरा (कप्तान), हरनूर सिंह पन्नू, शिवम भंडारी, अंकित कौशिक, गौरव पुरी, अमृत लाल लुबाना, अरिजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, युवराज चौधरी, भगमेंद्र लेडर, संदीप शर्मा, जगजीत सिंह संधू, रोहित डंडा, राज अंगद बावा और अक्षित राना
- दिल्ली: नितीश राणा (कप्तान), हिम्मत सिंह (उपकप्तान), हितेन दलाल, यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), ऋतिक शौकीन, आयुष बडोनी, ललित यादव, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, शिवांक वशिष्ठ, देव लकड़ा , प्रदीप सांगवान, प्रांशु विजयरान।
- गोवा: एस कौथंकर (कप्तान), डी गोयनकर, वी गोवेकर, एस प्रभुदेसाई, टी सावकर, ए पांड्रेकर, डी मिसल, अमित यादव, एस दुबाशी, एफ अलेमो, एल गर्ग, आर नाइक, अर्जुन तेंदुलकर, एकनाथ केरकर, सिद्धेश लाड, आई गाडेकर , ए कौशिक, वी कहलों, वी नाइक, एम रेडकरो
- हैदराबाद: तन्मय अग्रवाल (कप्तान), एन तिलक वर्मा (उपकप्तान), टी रवि तेजा, राहुल बुड्डी, प्रतीक रेड्डी (विकेटकीपर), सीवी मिलिंद, मिखिल जायसवाल, तनय त्यागराजन, साई प्रज्ञा रेड्डी (विकेटकीपर), रक्षण रेड्डी, मोहम्मद सिराज, एमएसआर चरण, भगत वर्मा, अलंकृत अग्रवाल, जयराम रेड्डी, बी पुन्नैया, त्रिशंक गुप्ता, ई संकेत, श्रेयस वल्ला, पी नितेश रेड्डी
- जम्मू और कश्मीर: शुभम पुंडीर (कप्तान), अब्दुल समद (उपकप्तान), विवरंत शर्मा, शुभम खजूरिया, हेनान मलिक, जतिन वाधवान, फाजिल राशिद (डब्ल्यूके), शिवांश शर्मा (डब्ल्यूके), परवेज रसूल, नासिर लोन, औकिब नबी, आबिद मुश्ताक, युद्धवीर सिंह मुजतबा युसूफ, सुनील कुमार, उमरान मलिक
- झारखंड: विराट सिंह (कप्तान), शाहबाज नदीम (उपकप्तान), नाजिम सिद्दीकी, कुमार देवव्रत, कुमार सूरज, पंकज कुमार (विकेटकीपर), मनीषी, बाल कृष्ण, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), अनुकुल रॉय, विवेकानंद तिवारी, आयुष भारद्वाज, राजनदीप सिंह, विकास सिंह, राहुल शुक्ला, सुप्रियो चक्रवर्ती
- कर्नाटक: मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मनीष पांडे, अभिनव मनोहर, चेतन एलआर, मनोज भांडागे, के गौतम, श्रेयस गोपाल, जगदीसा सुचिथ, लवनीथ सिसोदिया, शरत बीआर, कौशिक वी, वैशाख वी, कावेरप्पा, वेंकटेश एम।
- केरल: संजू सैमसन (कप्तान), रोहन एस कुन्नुमल, विष्णु विनोद, शॉन रोजर, सचिन बेबी, अब्दुल बसिथ, कृष्ण प्रसाद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सिजोमन जोसेफ, एस मिधुन, वैशाक चंद्रन, मनु कृष्णन, बासिल थंपी, एन.पी. तुलसी, एफ. फानूस, के.एम. आसिफ, सचिन सुरेश।
- महाराष्ट्र: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, नौशाद शेख, सत्यजीत बचव, यश नाहर, पवन शाह, सिद्धेश वीर, वाई क्षीरसागर, अजीम काज़ी, शमशुज़्मा काज़ी, कौशल तांबे, विक्की ओस्तवाल, मनोज इंगले, आशा पालकर, दिव्यांग हिंगनेकर, राजवर्धन , रामकृष्ण घोष
- मुंबई: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), प्रशांत सोलंकी, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अमन खान, सैराज पाटिल, मोहित अवस्थी .
- उड़ीसा: अभिषेक राउत (कप्तान), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), शांतनु मिश्रा, अंशुमन रथ, सुजीत लेंका (विकेटकीपर), राकेश पटनायक, मुश्ताक बेग, सूर्यकांत प्रधान, देवव्रत प्रधान, ओम टी मुंडे, सुभ्रांशु सेनापति, समीर मोहंती, सुशील बारिक, जयंत बेहरा, तारिणी सा, राजेश मोहंती
- पंजाब: अभिषेक शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, मनदीप सिंह, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह बराड़, मयंक मारकंडे, सिद्धार्थ कौल, बलतेज सिंह, अश्विनी, अनमोल मल्होत्रा, संवीर सिंह, पुखराज मान
- राजस्थान: अशोक मेनारिया, यश कोठारी, अनिरुद्ध सिंह चौहान, महिपाल लोमरोर, सलमान खान, अरिजीत गुप्ता, राहुल चाहर, निखिल सचदेव, कुणाल सिंह राठौर, शुभम शर्मा, मानव सुथार, मोहित जैन, अनिकेत चौधरी, तनवीर उल-हक, के नागरकोटी
- तमिलनाडु: बी अपराजित (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर (उपकप्तान), बी साई सुदर्शन, टी नटराजन, एम शाहरुख खान, आर साई किशोर, आर संजय यादव, संदीप वारियर, एम सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती, जे सुरेश कुमार, सी हरि निशांत , आर सिलंबरासन, एम अश्विन, जी अजितेश, एम मोहम्मद और अभिषेक तंवर
- उत्तर प्रदेश: करण शर्मा (कप्तान), रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, शिवम मावी, कार्तिक त्यागी, शिवम शर्मा, समीर चौधरी, आर्यन जुयाल, समीर रिजवी, हरदीप सिंह, दिव्यांश, प्रिंस यादव, यश दयाल, अक्षदीप नाथ और शिव सिंह।