Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सिडनी में दिखा अनोखा नजारा, 70 साल के भीतर एक ही टेस्ट में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा करिश्मा

सिडनी में दिखा अनोखा नजारा, 70 साल के भीतर एक ही टेस्ट में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा करिश्मा

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में 2 दिन के भीतर ऐसा बड़ा कारनामा हो गया जो पिछले 70 साल में सिर्फ दूसरी बार देखने को मिला। दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने इस मैच में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 04, 2025 10:30 IST, Updated : Jan 04, 2025 10:30 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS, 5th Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन 4 जनवरी सिडनी में चाय के विश्राम से ठीक पहले पहली पारी में 181 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर चार रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। इससे पहले सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर दो विकेट) के एहतियाती तौर पर स्कैन के लिए चले जाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णाा (42 रन देकर चार), मोहम्मद सिराज (51 रन देकर तीन विकेट) और नीतीश रेड्डी (32 रन देकर दो विकेट) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। 

2 दिन के भीतर दोनों ही टीमें हुई ऑल आउट

सिडनी टेस्ट में दोनों दिन तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपनी झोली में डाले जबकि दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। नीतीश रेड्डी और बुमराह ने 2-2 बल्लेबाजों का शिकार किया। शानदार गेंदबाजी के चलते ही दोनों टीमों की पहली पारी 200 रनों से पहले सिमट गई। इस तरह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बड़ा करिश्मा हो गया। 

सिडनी में बना अनोखा रिकॉर्ड

सिडनी टेस्ट में दोनों ही टीमें अपनी पहली पारी में 200 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाईं। इसके साथ ही सिडनी में नया कीर्तिमान बन गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) के पिछले 70 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब दोनों टीमें टेस्ट की पहली पारी में 200 रनों से पहले ऑल आउट हुई हैं। 44 साल पहले सिडनी में ऐसी अनोखी घटना देखने को मिली थी जब दोनों टीमें पहली पारी में 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी थी। साल 1979-80  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 123 रनों पर सिमट गई थी जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 145 रनों पर ढेर हो गई थी। 

यह भी पढ़ें:

बुमराह ने सिडनी टेस्ट में रचा नया इतिहास, वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ, 53 साल पुराना कीर्तिमान टूटा

स्टीव स्मिथ करिश्मा करने से चूके, लेकिन फिर भी रच दिया इतिहास, डॉन ब्रैडमैन भी नहीं कर पाए थे ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement