Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, करियर में खेले हैं इतने मैच

T20 वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, करियर में खेले हैं इतने मैच

नीदरलैंड्स की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है। बांग्लादेश के मैच जीतते ही टीम सुपर-8 में नहीं पहुंच पाई। अब नीदरलैंड्स के एक खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 18, 2024 8:27 IST, Updated : Jun 18, 2024 8:27 IST
T20 World Cup Trophy
Image Source : GETTY T20 World Cup Trophy

Sybrand Engelbrecht Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नीदरलैंड्स की टीम को श्रीलंका के खिलाफ 83 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ नीदरलैंड्स की टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर समाप्त हो गया है। नीदरलैंड्स के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही स्टार ऑलराउंडर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रॉयल डच क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

साउथ अफ्रीका के लिए खेला अंडर-19 वर्ल्ड कप

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 1988 में दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में जन्मे थे। उन्होंने नीदरलैंड्स के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू 35 साल की उम्र में 2023 में किया था। वह 2008 में पुरुष अंडर 19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे जहां उन्होंने जोंटी रोड्स शैली में युवा विराट कोहली का बेहतरीन अंदाज में कैच लपका था। उस टूर्नामेंट के बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 2008/09 से 2015/16 तक केप कोबरास का और वेस्टर्न प्रोविंस (2009/10 से 2016/17 तक ) का दक्षिण अफ्रीका घरेलू सर्किट में तीनों फॉर्मेट में खेला था और अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए।

टीम के लिए किया अच्छा प्रदर्शन

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट हमेशा से ही बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने दम पर नीदलैंड्स की टीम को कई अहम भी जिताए। पिछले साल जब नीदरलैंड्स की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया था। तब इब्रांड एंगेलब्रेक्ट का चयन किया गया था। वह टूर्नामेंट में टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने आठ पारियों में दो अर्धशतकों की मदद से 300 रन जुटाए। मौजूदा टी 20 विश्व कप में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने चार पारियों में 98 रन बनाए और नीदरलैंड्स के टॉप स्कोरर रहे।

करियर में खेले इतने मैच

35 साल की उम्र में संन्यास लेने वाले साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर में 12 वनडे मैचों में 385 रन और 12 T20I मैचों में 280 रन बनाए। इसके अलावा 54 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 3067 रन बनाए। फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने कुल 7 शतक भी लगाए। 

यह भी पढ़ें

निकोलस पूरन की विस्फोटक बैटिंग, एक ही ओवर में बने 36 रन; T20 वर्ल्ड कप में हुआ सबसे बड़ा कमाल

इस प्लेयर ने जड़ा T20I क्रिकेट का सबसे तेज शतक, दुनिया के सभी बल्लेबाज रह गए पीछे, बन गया नंबर-1

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement