Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Swiss Open: भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने आसान जीत के साथ दूसरे दौर में किया प्रवेश, मालविका हारीं

Swiss Open: भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने आसान जीत के साथ दूसरे दौर में किया प्रवेश, मालविका हारीं

किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को सेंट जैकबशाले, बासेल में स्विस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया। कोर्ट 1 में खेलते हुए श्रीकांत ने 32 मिनट तक चले मैच में डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसन को सीधे गेम में 21-16, 21-17 से हराया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 23, 2022 20:05 IST
File Photo of Kidambi Srikanth
Image Source : AP File Photo of Kidambi Srikanth

भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को सेंट जैकबशाले, बासेल में स्विस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया। कोर्ट 1 में खेलते हुए श्रीकांत ने 32 मिनट तक चले मैच में डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसन को सीधे गेम में 21-16, 21-17 से हराया। हालांकि, शटलर मालविका बंसोद अपनी महिला एकल में फ्रांस की क्यूई शुफेई के खिलाफ हार गईं। 42 मिनट तक चले मुकाबले में बंसोड़ को 21-16, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर जुबैर हमजा डोप टेस्ट में फेल, इस प्रतिबंधित दवा के सेवन के पाए गए दोषी

इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने इंडोनेशिया के मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागस मौलाना की जोड़ी को 17-21, 21-11, 21-18 से हराकर पहले दौर में जीत हासिल की। यह मैच 57 मिनट तक चला। अश्विनी पोनप्पा और सुमीत रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के थॉम गिक्वेल और डेल्फिन डेलरू ने सीधे सेटों में 33 मिनट में 13-21, 9-21 से हराया। साथ ही त्रेसा जॉली, गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी को थाईलैंड की जोंगकोलफन किथिथारकुल और राविंदा प्राजोंगजाई के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

ईनपुट- ANI

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail