आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम का अब तक तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। विराट कोहली एक बार फिर से शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इसी बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका एक बड़ा रिकॉर्ड 15 अक्टूबर के दिन टूट गया। कोहली का यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने तोड़ा है। अब वह टी20 इंटरनेशनल में महिला और पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।
सूजी बेट्स ने टी20 इंटरनेशनल में पार किया चार हजार रनों का आंकड़ा
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी। इसके आखिरी मैच में अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड को 156 रनों का टारगेट दिया था। सूजी बेट्स ने कीवी टीम की तरफ से ओपनिंग में 45 रनों की पारी खेली और टी20 इंटरनेशनल में अपने 4 हजार रनों के आंकड़े को पार कर लिया। हालांकि वह अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। कीवी टीम को 11 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई क्योंकि 3 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे।
सूजी बेट्स अब टी20 इंटरनेशनल में 149 मैचों की 146 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29.78 के औसत से 4021 रन बना चुकी हैं। जिसमें उनके नाम पर एक शतक और 26 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। बेट्स का टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक निजी स्कोर नाबाद 124 रनों का है। वहीं विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 107 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 52.73 के औसत से 4008 रन बनाए हैं।
विराट कोहली ने पिछले साल खेला था आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने साल 2022 में आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से वह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हुए दिखाई दिए हैं। ऐसे में साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान की जीत में इस भारतीय का है बड़ा हाथ
World Cup 2023: इंग्लैंड की हार के बाद सचिन का ट्वीट वायरल, बताया कहां हुई इंग्लिश टीम से चूक