टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है। अब सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट पर जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर टीम में सूर्यकुमार यादव के चयन से सभी नाखुश हैं। सूर्या ने अपने वनडे करियर में एक भी अच्छी पारी नहीं खेली है। इसी बीच टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने भी सूर्या के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है।
सूर्या के पास अब आखिरी मौका
भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि अगर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं तो उन्हें वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है।
वनडे फॉर्मेट में नहीं चलता बल्ला
सूर्यकुमार ने अपने 360डिग्री स्ट्रोकप्ले से टी20 क्रिकेट की दुनिया में धूम मचा दी है और मौजूदा समय में वो इस फॉर्मेट में भारत के उपकप्तान हैं। लेकिन वह वनडे क्रिकेट में अपनी लय हासिल नहीं कर पाए, खासकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में। ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने जाफर के हवाले से कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें तीसरे वनडे में एक और मौका मिलेगा और शायद यह आखिरी हो। फिर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर आ सकते हैं और उनका टीम में आना मुश्किल होगा।
सूर्या करते हैं जोखिम भरी बैटिंग
जाफर ने आगे कहा कि वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वह बहुत जोखिम भरे विकल्प अपनाते हैं। वह बॉउंड्री पार करना चाहता हैं, कभी-कभी इसी वजह से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ता है। पहले वनडे में सूर्या बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में 19 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। शनिवार को दूसरे वनडे में मोती की गेंद पर सीधे बैकवर्ड पॉइंट पर कट करने के बाद वह 24 रन पर आउट हो गए। 25 वनडे मैचों में सूर्यकुमार का औसत सिर्फ 23.8 है, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।