Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Suryakumar Yadav: 'मारने का मन नहीं कर रहा', कहते ही अगले गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार, देखें वायरल VIDEO

Suryakumar Yadav: 'मारने का मन नहीं कर रहा', कहते ही अगले गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार, देखें वायरल VIDEO

Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्मअप मैच में भारत ने 6 रन से मुकाबला जीत लिया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 17, 2022 19:37 IST, Updated : Oct 17, 2022 19:37 IST
Suryakumar Yadav
Image Source : AP Suryakumar Yadav

Highlights

  • वॉर्मअप मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
  • भारत ने 6 रन से जीता मैच
  • मैच में सूर्या ने जड़ी फिफ्टी

Suryakumar Yadav: टी20 विश्व कप के सुपर 12 राउंड से पहले वॉर्मअप मुकाबले खेले जा रहे हैं। सभी टीम विश्व कप के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। फिर चाहे वो नेट्स पर हो या वॉर्मअप मुकाबलों में हो। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को वॉर्मअप मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 33 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। फिर भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। 

दरअसल सूर्यकुमार जब 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पर बैटिंग कर रहे थे तब उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज से कहा कि उन्हें बैटिंग करने का मन नहीं कर रहा है। यह कहते ही वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल ही रहा है। वीडियो में स्टंप माइक पर कैद हुई आवाज ने सूर्या बोल रहे हैं कि "यार बैटिंग करने का मन नहीं कर रहा है।" (इंडिया टीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता)

दरअसल वॉर्मअप मुकाबलों को कोई भी टीम प्रैक्टिस करने के नजरिए से खेलती है। इन मैचों को इंटरनेशनल मैचों का दर्जा भी नहीं दिया जाता है। वॉर्मअप मैचों में टीम अपने 15 के 15 खिलाड़ियों से मैदान पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी करवा सकती है। जोकि इंटरनेशनल मैचों में नहीं होता। इन मैचों में जीत या हार से कोई भी फर्क नहीं पड़ता। सूर्या नेट्स पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में कई बार खिलाड़ी अपनी एनर्जी बचाने के लिए वॉर्मअप मैच में नहीं खेलते या फिर बीच में ही पवेलियन लौट जाते हैं।   

टी20 विश्व कप में भारत को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है। भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव एक्शन में नजर आएंगे। सूर्या ने पिछले कुछ समय में टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह इस विश्व कप में भारत के लिए बड़ी पारियां खेलेंगे।  

यह भी पढ़े:

T20 World Cup 2022 IND vs PAK H2H : टीम इंडिया ने जीते हैं चार मैच, जानिए आश्चर्यजनक आंकड़े

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की खुली पोल, शाहीन शाह अफरीदी भी फेल

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ऐसी बातें जिसे देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement