Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने खेली ताबड़तोड़ पारी, पृथ्वी शॉ का वही राग जारी

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने खेली ताबड़तोड़ पारी, पृथ्वी शॉ का वही राग जारी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने शानदार पारियां खेली, वहीं पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 03, 2024 15:31 IST, Updated : Dec 03, 2024 15:31 IST
suryakumar yadav
Image Source : GETTY सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने खेली ताबड़तोड़ पारी

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की एक बार फिर से मैदान में वापसी हो चुकी है और वो भी काफी धमाकेदार अंदाज में। सूर्या के साथ साथ शिवम दुबे का भी बल्ला खूब चमका, लेकिन पृथ्वी शॉ का बल्ला अभी तक उनके रूठा हुआ है। रन बनाना तो दूर की बात है पृथ्वी शॉ क्रीज पर समय भी नहीं बिता पा रहे हैं। पहले ही आईपीएल से बाहर चुके शॉ के लिए ये एक कठिन वक्त है, जिससे वे अभी तक उबर नहीं पा रहे हैं। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फिर दिखा सूर्या का जलवा 

रोहित शर्मा की कप्तानी में जहां एक ओर टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, वहीं बाकी खिलाड़ी इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं, जो टी20 फॉर्मेट पर खेली जा रही है। बहन की शादी के कारण सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट से कुछ दिन का ​ब्रेक लिया था, लेकिन अब वे वापसी कर चुके हैं। मुंबई और सर्विसेज के बीच खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला फिर से उसी तरह से चला, जिसके लिए वे पूरी दुनिया में जाने पहचाने जाते हैं। 

सूर्यकुमार यादव ने 70 और शिवम दुबे ने खेली 71 रनों की धाकड़ पारी 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जब मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे। पृथ्वी शॉ केवल तीन ही बॉल का सामना कर सके और बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि अजिंक्य रहाणे ने 18 बॉल पर 22 रनों की एक छोटी सी पारी खेली। बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 14 बॉल पर 20 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को साथ मिला शिवम दुबे का। जहां एक ओर सूर्यकुमार यादव ने 46 बॉल पर धमाकेदार 70 रन बनाए, वहीं शिवम दुबे भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने 36 बॉल पर 71 रन बनाने का काम किया। 

मुंबई ने सर्विसेज को 39 रनों से हराया

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के और 7 चौके लगाए, वहीं शिवम दुबे ने सात छक्के और दो चौके ठोक दिए। इन दोनों की पारियों की मदद से ही मुंबई ने 20 ओवर में केवल चार विकेट के नुकसान पर 192 रन बना दिए। इसके बाद जब ​सर्विसेज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूरी टीम मिलकर केवल 153 रन ही बना सकी। पूरी टीम 19.3 ओवर में ही आउट हो गई और मुंबई ने ये मुकाबला 39 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रेडमैन का 76 साल पुराना कीर्तिमान, क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हो जाएगा ध्वस्त

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का टाइम कर लीजिए नोट, बदले समय पर शुरू होगा मुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement