Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बहन की शादी पर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, फोटो शेयर करके लिखी दिल जीतने वाली बात

बहन की शादी पर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, फोटो शेयर करके लिखी दिल जीतने वाली बात

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की बहन दीनल यादव ने इंजीनियर कृष्ण मोहन के साथ 7 फेरे ले लिए हैं। अब उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। इस पर सूर्या ने भावुक होकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 02, 2024 8:54 IST, Updated : Dec 02, 2024 8:57 IST
सूर्यकुमार यादव की बहन की शादी की तस्वीरें
Image Source : INSTAGRAM सूर्यकुमार यादव की बहन की शादी की तस्वीरें

Suryakumar Yadav Sister Marriage: सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और वह मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें। वह भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। सूर्यकु्मार की बहन दीनल यादव इंजीनियर कृष्ण मोहन के साथ शादी के बंधन के में बंध गई हैं। इस पर सूर्या ने उन्हें बधाई दी है और कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

सूर्यकुमार यादव ने लिखी भावुक पोस्ट

सूर्यकुमार यादव ने इंस्ट्राग्राम पर बहन की शादी पर लिखा है कि तुम्हें जीवन के इस खूबसूरत नए अध्याय में कदम रखते देखना मेरे लिए सबसे भावुक पलों में से एक रहा है। बचपन की यादों से लेकर खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखने तक। यह शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि मैं कितना गर्व और खुशी महसूस कर रहा हूं। तुम हमेशा हम सभी के लिए खुशी और प्यार का स्रोत रही हो। अब तुम्हें एक नए सफर की शुरुआत करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। आप दोनों को प्यार, हंसी और खुशी से भरी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं। 

सूर्या ने लिया था ब्रेक

पारिवारिक समारोह के लिए सूर्यकुमार यादव ने दो सप्ताह का ब्रेक लिया था।  मुंबई के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बारे में मुंबई क्रिकेट संघ को पहले ही अवगत करा दिया था। अब वह मुंबई की तरफ से तीन दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच से वापसी करेंगे। इस मैच में सूर्या के कप्तानी संभालने की उम्मीद काफी कम है और श्रेयस अय्यर कप्तान बने रहेंगे। सूर्या मुंबई की तरफ से प्रत्येक प्रारूप में खेलना चाहते हैं। वह मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के बाद 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी भाग लेंगे।

भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारत के 37 वनडे मैचों में 773 रन और 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2570 रन बनाए हैं। वह टीम के लिए एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर चार शतक दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: 

गेंद से आग उगलते हैं बुमराह! सिर्फ 6 खिलाड़ी ही टेस्ट में भारतीय बॉलर के खिलाफ जड़ पाए छक्के

ODI और T20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली T20 टीम में जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement