Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार यादव एक साथ रोहित-कोहली को छोड़ सकते पीछे, बस बल्ले से करना होगा ये काम

सूर्यकुमार यादव एक साथ रोहित-कोहली को छोड़ सकते पीछे, बस बल्ले से करना होगा ये काम

IND vs SA: भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है, जिसमें उसे सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन के मैदान पर खेलना है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास रोहित और कोहली दोनों को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 04, 2024 22:51 IST, Updated : Nov 04, 2024 22:51 IST
Suryakumar Yadav
Image Source : AP सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए हैं 346 रन।

रोहित शर्मा की कप्तानी में जहां एक तरफ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रवाना होने वाली है, तो वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ नए प्लेयर्स को जहां मौका मिला है तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अपनी जगह को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है लेकिन साउथ अफ्रीका को उसी के घर पर मात देना उनके लिए आसान काम नहीं रहने वाला है, ऐसे में सभी की नजरें कप्तान सूर्या के प्रदर्शन पर भी टिकी रहने वाली हैं जिनके पास एक साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा।

सूर्यकुमार यादव 84 रन बनाते ही दोनों को छोड़ देंगे पीछे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है, जिन्होंने कुल 429 रन अफ्रीकी टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जहां विराट कोहली 394 रनों के साथ हैं तो सूर्यकुमार यादव सिर्फ 7 मैचों में 346 रन बनाने के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। ऐसे में यदि सूर्या डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले जाने वाले इस सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में बल्ले से 84 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह दोनों ही खिलाड़ियों को एक साथ पीछे छोड़ देंगे। सूर्यकुमार यादव ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 57.66 के बेहतरीन औसत के साथ ये 346 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतकीय पारी के साथ चार अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

अब तक भारतीय टीम का रहा है पलड़ा भारी

टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से टीम इंडिया 4 को जहां अपने नाम करने में कामयाब रही तो वहीं अफ्रीकी टीम सिर्फ 2 सीरीज जीतने में कामयाब हो सकी। वहीं तीन सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई। भारतीय टीम ने साल 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी जो 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी।

ये भी पढ़ें

ICC ने अगले 5 सालों के लिए किया बड़ा ऐलान, 2027 में पहली बार खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

AUS vs PAK के बीच पहले वनडे में टूटा 49 साल पुराना रिकॉर्ड, MCG में दोहराया गया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement