Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार यादव के पास T20 सीरीज में 2 कीर्तिमान बनाने का मौका, बस इतने रनों की है जरूरत

सूर्यकुमार यादव के पास T20 सीरीज में 2 कीर्तिमान बनाने का मौका, बस इतने रनों की है जरूरत

Suryakumar Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं। वह टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर सकते हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 15, 2025 8:36 IST, Updated : Jan 15, 2025 9:18 IST
suryakumar yadav
Image Source : GETTY सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav T20 Cricket Runs: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके लिए कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली है। अक्षर पटेल को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूर्या हमेशा से ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं। टी20 सीरीज में कप्तान सूर्या एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। 

सूर्या के पास टी20 सीरीज में 8000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका 

सूर्यकुमार यादव अभी तक भारत के लिए टी20 क्रिकेट के 304 मैचों में 7875 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वह 125 रन और बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में अपने 8000  रन पूरे कर लेंगे। वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 8000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले कुल पांचवें बल्लेबाज बनेंगे। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में कुल 12886 रन बनाए हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज :

  • विराट कोहली- 12886
  • रोहित शर्मा- 11830
  • शिखर धवन- 9797
  • सुरेश रैना - 8654
  • सूर्यकुमार यादव- 7875

ऐसा करने वाले बनेंगे सिर्फ दूसरे बल्लेबाज 

टी20 सीरीज में सूर्या के पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे करने का मौका है। इसके लिए उन्हें टी20 सीरीज में सिर्फ 5 छक्के लगाने होंगे। वह भारत के लिए 150 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बनेंगे। सूर्या ने भारत के लिए T20I में अभी तक कुल 145 छक्के लगाए हैं। रोहित भारत के लिए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 205 छक्के दर्ज हैं। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी:

  • रोहित शर्मा- 205
  • सूर्यकुमार यादव- 145
  • विराट कोहली- 124
  • के एल राहुल - 99

सूर्यकुमार कुमार यादव ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह भारतीय टीम के लिए बैटिंग ऑर्डर में अहम कड़ी बन गए। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 78 T20I में 2570 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और  21 अर्धशतक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

IND vs IRE: आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

सभी टीमों के स्क्वॉड का हो गया ऐलान, जानें किसके हाथ में टीम इंडिया की कमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement