Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सूर्यकुमार, अगले तीन मैचों में बनाने होंगे इतने रन

IND vs AUS: कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सूर्यकुमार, अगले तीन मैचों में बनाने होंगे इतने रन

IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के अगले तीन मैचों में सूर्यकुमार यादव विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अगले तीन मैचों में 133 रन और बनाने होंगे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 28, 2023 11:36 IST, Updated : Nov 28, 2023 11:36 IST
IND vs AUS T20 Match
Image Source : GETTY IND vs AUS T20 Match

India vs Australia 3rd T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीते थे और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम इंडिया तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। सीरीज का चौथा मैच 1 दिसंबर को और पांच मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज के बचे हुए तीन मैचों में सूर्यकुमार यादव सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 

तोड़ सकते हैं कोहली का ये रिकॉर्ड 

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में 80 रन और दूसरे मैच में 19 रन बनाए। वह अभी तक सीरीज में 99 रन बना चुके हैं। अगर आने वाले तीन मैचों में वह 133 रन और बना लेते हैं तो वह विराट कोहली का एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट कोहली ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 231 रन बनाए थे। सूर्या इस सीरीज में 50 के औसत से रन बना रहे हैं। ऐसे में वह आसानी से विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

रिंकू सिंह ने किया दमदार प्रदर्शन 

भारत के लिए अभी ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं आखिरी ओवर्स में रिंकू सिंह ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीता है। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार ने कई शानदार स्पैल डाले हैं। टीम संतुलित लग रही है और ऐसे में तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव मुश्किल नजर आता है। 

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार। 

श्रेयस अय्यर (आखिरी 2 मैचों के लिए उपकप्तान )

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

यह भी पढ़ें: 

भारत को T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए करना होगा ये काम, रवि शास्त्री ने दी बड़ी सलाह

IPL 2024 से पहले ही मुंबई इंडियंस के बॉलर ने किया बड़ा धमाका, करियर में पूरे किए 1000 विकेट

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement