ICC Rankings: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल और ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप बेहद यादगार साबित हो रहा है। पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना डेब्यू करने के बाद से सूर्या लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। वह इस साल टी20I में सर्वाधिक छक्के लगाने के अलावा अब आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी टॉप बल्लेबाज बन चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने धीरे से एक और खास मुकाम भी हासिल कर लिया।
सूर्या अब आईसीसी की ऑल टाईम हाई रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल को भी पीछे छोड़ दिया है। सूर्या के इस वक्त 863 रेटिंग अंक हैं जबकि राहुल ने 2018 में 854 अंक हासिल किए थे। यादव फिलहाल 9वें नंबर पर काबिज हो गए हैं और अपनी फॉर्म आगे भी बरकरार रखते हैं तो वह जल्दी ही टॉप 5 या पहले स्थान पर भी आ सकते हैं।
डाविड मलान टॉप पर कायम
बात करें टॉप रैंकिग वाले खिलाड़ियों की तो यहां इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान अभी भी शीर्ष पर हैं। मलान ने दिसंबर 2022 में 915 अंक हासिल किए थे, जो आज भी किसी भी खिलाड़ी द्वारा हासिल किए गए सर्वाधिक अंक हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच 900 अंकों के साथ दूसरे और विराट कोहली 897 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। फिंच ने जुलाई 2018 जबकि विराट ने सितंबर 2014 में ये अंक हासिल किए थे।
ऑल टाईम हाई रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज:
- डाविड मलान: 915
- आरोन फिंच: 900
- विराट कोहली: 897
- बाबर आजम: 896
- केविन पीटरसन: 882
- मोहम्मद रिजवान: 875
- ईयोन मोर्गन: 872
- एलेक्स हेल्स: 866
- सूर्यकुमार यादव: 863
- केएल राहुल: 854
टी20 वर्ल्ड कप में चार पारियों में लगाए दो अर्धशतक
सूर्या के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह चार पारियों में दो अर्धशतक की मदद से 164 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 54.66 का रहा है तो वहीं स्ट्राइक रेट 180.21 की रही है। सूर्या ने बांग्लादेश के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इस अहम मुकाबले में 16 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
सूर्या इस साल बना चुके हैं 965 रन
भारतीय बल्लेबाज के इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो वह 27 पारियों में 41.95 की औसत और 183.80 की स्ट्राइक रेट से 965 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक, 8 अर्धशतक और 55 छक्के निकले हैं।