Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल! खेलने पर सस्पेंस

भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल! खेलने पर सस्पेंस

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: November 08, 2024 0:07 IST
Suryakumar Yadav And Ravi Bishnoi- India TV Hindi
Image Source : PTI Suryakumar Yadav And Ravi Bishnoi

India vs South Africa T20 Series: आईपीएल के युवा सितारों से सजी टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए पहले ही साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हाल ही में बांग्लादेश को पटखनी दी थी। अब टीम इंडिया की निगाहें साउथ अफ्रीका का किला जीतने पर होंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद दोनों टीमों पहली बार टी20 मैच खेलेंगी। भारतीय टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है। प्रैक्टिस करते समय भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। 

सूर्या के हाथ में लगी गेंद

सूर्यकुमार यादव को प्रैक्टिस करते समय गेंद हाथ पर लग गई, जिसके बाद वह प्रैक्टिस छोड़कर ग्राउंड से बाहर चले गए। सपोर्ट स्टाफ उनका हाथ पकड़कर उन्हें ट्रीटमेंट देने बाहर ले गए। इससे उनके पहले टी20 मैच में हिस्सा लेने पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। अगर सूर्या चोटिल होने की वजह से पहले टी20 मैच में हिस्सा नहीं ले पाते हैं, तो यह उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। 

भारत के लिए बनाए 2500 से ज्यादा T20I रन

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2544 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। 

विस्फोटक बैटिंग में माहिर

सूर्यकुमार यादव के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंद को बाउंड्री के पास भेज सकते हैं और मैदान के किसी भी कोने में स्ट्रोक लगा सकते हैं। उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 37 वनडे मैचों में 773 रन बनाए हैं। वह टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच में भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान ,यश दयाल।

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा फैसला, भारत के सामने पाकिस्तान का सरेंडर! इस देश में होंगे टीम इंडिया के मैच?

'उसका टाइम आएगा', कप्तान सूर्यकुमार ने इस खिलाड़ी की वापसी की ओर किया बड़ा इशारा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement