Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने बढ़ाई कोच-कप्तान की टेंशन! टीम के लिए बना कमजोर कड़ी

एशिया कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने बढ़ाई कोच-कप्तान की टेंशन! टीम के लिए बना कमजोर कड़ी

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली, लेकिन सीरीज में एक स्टार खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ये खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा है।

Written By: Govind Singh
Published : Aug 02, 2023 6:00 IST, Updated : Aug 02, 2023 6:00 IST
IND vs WI ODI Match
Image Source : AP IND vs WI ODI Match

India vs West Indies ODI Series: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया ने तीसरे मैच में 200 रनों से जीत दर्ज की, जो भारत की वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे बड़ी वनडे जीत है। कोच राहुल द्रविड़ ने एशिया कप को देखते हुए वनडे सीरीज में खूब एक्सपेरिमेंट किए, लेकिन अब एशिया कप से पहले ही एक स्टार खिलाड़ी ने कोच और कप्तान की टेंशन बढ़ा दी है। वेस्टइंडीज टूर पर ये खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। इस खिलाड़ी के बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। 

इस खिलाड़ी ने किया निराश 

वेस्टइंडीज टूर पर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 19 रन, दूसरे वनडे में 24 रन और तीसरे वनडे मुकाबले में 25 रन बनाए। वह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी बने हुए हैं। वह वनडे क्रिकेट में अभी तक प्रभावित करने में विफल साबित हुए हैं। 

कोच की बढ़ी टेंशन 

एशिया कप में चोटिल श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का खेलना मुश्किल लग रहा है। ये दोनों खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलटेशन कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की सफल सर्जरी भी हो चुकी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनका एशिया कप 2023 तक फिट हो पाना नामुमकिन है। ऐसे में एशिया कप में भारतीय मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव का खेलना लगभग तय है, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है। वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया को अब सीधे एशिया कप में भाग लेना है और एक भी वनडे सीरीज नहीं खेलनी है। 

ऐसा रहा है करियर 

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए 26 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन वह प्रभावित करने में विफल साबित हुए हैं। वनडे में उनका औसत 23.80 है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2021 में वनडे डेब्यू किया था, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से वह टीम में जगह पक्की नहीं कर सके। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 वनडे मैचों में 511 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने टीम के लिए 48 मैचों में 1675 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement