India vs South Africa T20 Series: सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उन्होंने टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने अभी तक अच्छी बल्लेबाजी की है। बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ही उन्होंने केएल राहुल का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है और विराट कोहली की बराबरी कर ली है।
सूर्यकुमार यादव ने किया ये कमाल
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 15वां रन बनाते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने T20I की 56 पारियों में दो हजार पूरे किए हैं। विराट कोहली ने भी इतनी पारियों में ऐसा किया था। लेकिन सूर्या ने केएल राहुल को पीछे कर दिया है। राहुल ने दो हजार रन पूरे करने के लिए 58 पारियां खेली थीं।
T20I में सबसे कम पारियों में दो हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी:
52 पारियां- बाबर आजम
52 पारियां- मोहम्मद रिजवान
56 पारियां- विराट कोहली
56 पारियां- सूर्यकुमार यादव
58 पारियां- केएल राहुल
ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 36 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्या ने अभी तक भारत के लिए 59 टी20 मैचों में 2041 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 4008 रन बनाए हैं। 3853 रनों के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।
T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
4008 रन- विराट कोहली
3853 रन- रोहित शर्मा
2256 रन- केएल राहुल
2000 रन- सूर्यकुमार यादव
यह भी पढ़ें:
भारतीय टीम की बढ़ गई टेंशन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीच सीरीज में बीमार हुआ ये खिलाड़ी
IPL 2024 में नहीं खेल पाएगा ये खिलाड़ी, ऑक्शन लिस्ट में नहीं है नाम