IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की वापसी करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी मात दी। सीरीज का तीसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए फिर एक बार बुरी खबर सामने आई है। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भी पहली ही गेंद पर आउट हो गया।
सूर्या का खराब समय नहीं हो रहा खत्म
सूर्या इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। सूर्या ने दोनों बार अपना विकेट मिचेल स्टार्क को ही दिया। अब तीसरे वनडे में उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे भेजा गया। लेकिन ये खिलाड़ी एक बार फिर से फेल रहा और सूर्या को इस बार एस्टन एगर ने अपनी पहली ही गेंद पर पवेलियन वापस भेज दिया।
लोग जमकर कर रहे ट्रोल
सूर्या के लगातार तीसरे मौके पर पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब उनका जमकर मजाब बनाया जा रहा है। कुछ लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें टीम से लगातार बाहर करने की मांग उठा रहे हैं। वनडे में ऐसे खराब प्रदर्शन के बाद सूर्या की टीम में जगह बनती भी नहीं है।
रोहित नहीं करना चाहते टीम से बाहर
सूर्या के इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम से बाहर करने के लिए तैयार नहीं हैं। रोहित ने दूसरे मैच की हार के बाद ही साफ कर दिया कि वो सूर्यकुमार यादव को अभी और मौके देना चाहते हैं। वहीं श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ये उम्मीद भी है कि सूर्या को लगातार मौके मिलते रहेंगे।