आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से मात दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 214 रन लगाए। जवाब में मुंबई की टीम अपने 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। मुंबई की टीम बेशक इस मुकाबले को हार गई, लेकिन इस मुकाबले में उनके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर गए।
सूर्या ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। सूर्या ने पंजाब के खिलाफ 26 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 लंबे छक्के लगाए। अगर गेंदों के हिसाब से देखें तो सूर्या अब सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। सूर्या ने 6000 टी20 रन सिर्फ 4017 गेंदों में पूरे किए। सूर्यकुमार से आगे सिर्फ आंद्रे रसेल (3550), ग्लेन मैक्सवेल (3890), कीरोन पोलार्ड (3918) और क्रिस गेल (4008) हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर
वहीं इस लिस्ट में सूर्या सभी भारतीय खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। सूर्या ने इस मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ा है। रैना के नाम 4295 गेंदों पर ये रिकॉर्ड था। वहीं सूर्या कुल 11वें ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने 6 हजार टी20 रन पूरे किए हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम केएल राहुल का है। राहुल ने कुल 4342 गेंदें खेलकर अपने 6000 टी20 रन पूरे किए थे।
सबसे तेज 6000 टी20 रन पूरे करने वाले भारतीय:
4017 - सूर्यकुमार यादव
4295 - सुरेश रैना
4342 - केएल राहुल
4392 - एमएस धोनी
4501 - दिनेश कार्तिक