Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर 61 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने एक खास उपलब्धि अपने नाम करते हुए इस साल में अपने 1000 टी20 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए। इस साल में सूर्या का यह 9वां टी20 पचासा भी है। उन्होंने इस मैच में शानदार पारी खेलकर इस वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर की सूची में तीसरा स्थान भी कब्जा लिया है।
सूर्यकुमार यादव अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक साल में 1000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं दुनियाभर में वह ओवरऑल एक साल में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वह मोहम्मद रिजवान से पीछे हैं जिन्होंने 2021 में 1326 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ 61 रनों की पारी के बाद सूर्यकुमार यादव के अब 225 रन हो गए हैं। इस साल अब सूर्यकुमार यादव ने 28 मैचों में 1026 रन बना लिए हैं जिसमें 9 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में SKY का प्रदर्शन
- vs पाकिस्तान - 15 (10)
- vs नीदरलैंड- 51 नाबाद (25)
- vs साउथ अफ्रीका- 68 (40)
- vs बांग्लादेश- 30 (16)
- vs जिम्बाब्वे- 61 नाबाद (25)
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। इस मैच में भारतीय टीम एक समय 160 तक भी मुश्किल से जाती दिख रही थी। लेकिन सूर्या की अंतिम ओवरों में धुआंधार पारी की बदौलत भारत का स्कोर यहां तक पहुंचा। हाल ही में सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे को पीछे छोड़ा था।