Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: विराट के महारिकॉर्ड पर सूर्या की नजर, लेकिन बराबरी करने के लिए मिलेगा सिर्फ 1 मौका

IND vs SA: विराट के महारिकॉर्ड पर सूर्या की नजर, लेकिन बराबरी करने के लिए मिलेगा सिर्फ 1 मौका

Suryakumar Yadav: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अहम रहने वाला है। इस मैच में वह एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

Written By: Mohid Khan
Published on: December 11, 2023 7:46 IST
Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट के महारिकॉर्ड पर सूर्या की नजर

Suryakumar Yadav IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा शहर के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। ये मैच टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अहम रहने वाला है। इस मैच में वह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक महारिकॉर्ड के बराबर पहुंच सकते हैं। 

सूर्या के पास विराट के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका

दरअसल, सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 15 रन बना लेते हैं तो वह संयुक्त रूप से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। ये रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 56 पारियां खेली थीं। वहीं, सूर्यकुमार यादव 55 पारियों में ही 44.11 की औसत और 171.71 के स्ट्राइक रेट से 1985 रन बना चुके हैं। 

टी20 में सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. बाबर आजम - 52 पारियां
  2. मोहम्मद रिजवान - 52 पारियां
  3. विराट कोहली - 56 पारियां 
  4. केएल राहुल - 58 पारियां 
  5. आरोन फिंच - 62 पारियां

इस खास क्लब में शामिल होने का मौका 

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 या इससे ज्यादा रन अभी तक तीन बल्लेबाजों ने ही बनाए हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास इस खास क्लब में शामिल होने का बड़ा मौका है। इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने ही किया है। 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज

पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर, 2023, बारिश के चलते रद्द

दूसरा टी20 मैच - 12 दिसंबर, 2023, सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा
तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर, 2023, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: 

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

ये भी पढ़ें

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20? यहां ऐसे हैं रिकॉर्ड

IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका, बिगड़ गया सेमीफाइनल का समीकरण

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement