Highlights
- सूर्य कुमार यादव ने इस साल टी20 में बनाए हैं 500 से ज्यादा रन
- इस साल तीन अर्धशतक और एक शतक भी सूर्य कुमार यादव के नाम
- टी20 विश्व कप 2022 के लिए अपनी जगह पक्की कर चुके हैं सूर्या
Surya Kumar Yadav Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 के अपने मुकाबले में टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रन से हरा दिया। वैसे तो इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाया। इस अर्धशतक की चर्चा इसलिए भी होनी चाहिए थी कि ये रन उनके बल्ले से काफी समय बाद आए हैं। लेकिन विराट कोहली के सामने खेलते हुए सूर्य कुमार यादव ने सारी महफिल ही लूट ली। ऐसा बहुत कम ही होता है कि विराट कोहली खेल रहे हों और सामने वाला बल्लेबाज चर्चा का केंद्र बन जाए। लेकिन हांगकांग के खिलाफ हुए मैच के सबसे बड़े हीरो सूर्या ही रहे। साल 2022 के टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो इस दौरान सूर्य कुमार यादव के बल्ले ने गदर ही मचा दिया है।
ऐसा रहा है इस साल सूर्य कुमार यादव का प्रदर्शन
इस साल की बात करें तो सूर्य कुमार यादव ने 14 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 514 रन अब तक ठोक दिए हैं। उनका औसत 42.83 का रहा है, वहीं स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो ये 190 से भी ज्यादा का है। इस दौरान सूर्य कुमार यादव ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। सूर्य कुमार यादव भारत के उन कुछ चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाया है। एक और खास बात, सूर्य कुमार यादव भारत के इस साल के अकेले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, बाकी कोई भी ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाया है।
26 गेंद पर 68 रन ठोक हांगकांग के खेमे में मचा दी हलचल
हांगकांग के खिलाफ सूर्य कुमार यादव ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने केवल 26 गेंद पर 68 रन ठोक दिए। इस दौरान छह चौके और छह छक्के उनके बल्ले से निकले। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि हर गेंद को सूर्या बाउंड्री के बाहर पहुंचाने के लिए तैयार बैठे हैं। सूर्या की शानदार पारी ही थी कि टीम इंडिया 192 रन का स्कोर खड़ा कर पाई, नहीं तो इससे पहले लग ही नहीं रहा था कि टीम इंडिया यहां तक पहुंचेगी। सूर्य कुमार यादव अगर आने वाले मैचों भी ऐसी ही बल्लेबाजी करते रहे तो वे टी20 विश्व कप 2022 जाने वाली टीम इंडिया के एक खास मैंबर हो जाएंगे, जो हर हाल में खेलते हुए नजर आएंगे।