Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL से पहले ऋषभ से मिलने पहुंचे भारत के स्टार खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर शेयर की प्यारी तस्वीर

IPL से पहले ऋषभ से मिलने पहुंचे भारत के स्टार खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर शेयर की प्यारी तस्वीर

IPL के नए सीजन के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने ऋषभ से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Mar 26, 2023 17:58 IST, Updated : Mar 26, 2023 17:58 IST
Rishabh Pant
Image Source : S SREESANTH (INSTRAGRAM) भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने की ऋषभ पंत से मुलाकात

आईपीएल 2023 शुरू होने जा रहा है। सभी टीमों ने आईपीएल ने नए सीजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल के आईपीएल में कुछ खिलाड़ी इंजरी के कारण पूरे सीजन एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे। उनमें से एक नाम ऋषभ पंत का है। पंत पिछले साल हुए एक कार एक्सिडेंट में बूरी तरह से घायल हो गए थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। इस साल के आईपीएल में फैंस ऋषभ को काफी ज्यादा मिस करेंगे। ऋषभ पंत इस वक्त अपनी इंजरी से धीर-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय टीम ने तीन पूर्व खिलाड़ी उनसे मिलने के लिए पहुंचे।

पंत को दी शुभकामनाएं 

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों सुरेश रैना, हरभजन सिंह और शांतकुमारन श्रीसंत ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से मुलाकात की है। तीनों ही खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया पर उनके साथ हुए मुलाकात की तस्वीरे शेयर की है। सभी ने उन्हें तेजी से ठीक होने के लिए शुभकामनाएं भी दी है। सभी यही चाह रहे हैं कि ऋषभ जल्द से जल्द ठीक हो जाए और मैदान पर वापसी करें। 

पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "भाईचारा ही सब कुछ है.. जहां परिवार है वहां हमारा दिल है.. अपने भाई ऋषभ पंत को जल्द ठीक होने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।" श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "ऋषभ पंत , मेरे भाई, हम तुमसे प्यार करता हूं-खुद पर भरोसा और विश्वास रखो।" हरभजन ने ट्वीट किया, "तुम्हारे अंदर ऐसा कुछ है जो सब बाधाओं से बड़ा है। तुम्हे देखकर अच्छा लगा छोटे भाई। तुम्हारी वापसी का इंतजार है।"

आईपीएल में नए अंदाज में दिख सकते हैं ऋषभ

ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में नए अंदाज में नजर आ सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि यह उनका सपना है कि ऋषभ जल्द ठीक हो जाए और उनके साथ मैदान पर बैठकर मैच देखें। ऋषभ की इंजरी को देखते हुए यही लग रहा है कि वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे लेकिन वह आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए डगआउट में नजक आ सकते हैं। ऋषभ की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement