SUP vs VEL Dream11 Team Prediction: Supernovas vs Velocity Check Captain, Vice-Captain and Probable Playing XIs for Women's T20 Challenge 2022 SUP vs VEL match
महिला टी20 चैलेंज में आज भी एक मुकाबला खेला जाना है। मंगलवार को सुपरनोवा और वेलोसिटी की टीम के बीच मुकाबला होना है। ये टी20 चैलेंज का दूसरा मैच है। सुपरनोवा ने इससे पहले सोमवार को ही खेल गए मैच में ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से मात दी थी। सुपरनोवा की टीम लगातार दूसरे दिन मैदान में उतरने जा रही है। आज का मैच भी पुणे में खेला जाएगा, जहां पहला मैच हुआ था। उधर वेलोसिटी की टीम आज अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतर रही है। वेलोसिटी की टीम की कप्तानी दीप्ति शर्मा के हाथ में होगी, वहीं सुपरनोवा की टीम की कमान पहले की ही तहर हरमनप्रीत कौर संभाल रही हैं। खास बात ये है कि सोमवार क मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू हुआ था, लेकिन आज का मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा, इससे आधे घंटे पहले तीन बजे टॉस होगा।
सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
सुपरनोवा की संभावित प्लेइंग इलेवन : डिएंड्रा डॉटिन, प्रिया पुनिया, सुने लुस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, वी चंदू, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह
वेलोसिटी की टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन : यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, केपी नवगिरे, सुषमा वर्मा, नट्टकन चंतम, दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, केट क्रॉस, अयाबोंगा खाका, राधा यादव, माया सोनवणे
सुपरनोवा बनाम वेलोसिटी मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम
विकेट कीपर : तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया
बल्लेबाज : डिएंड्रा डॉटिन, प्रिया पुनिया, सुषमा वर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट
आलराउंडर : सुने लुस, दीप्ति शर्मा,
गेंदबाज : सोफी एक्लेस्टोन, अयाबोंगा खाका, अलाना किंग।
सुपरनोवा की पूरी टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, अलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस, मानसी जोशी.
वेलोसिटी की पूरी टीम : दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थकन चंतम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा.