Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH vs RR मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, IPL के इतिहास में पहली बार बने 2 बड़े कीर्तिमान

SRH vs RR मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, IPL के इतिहास में पहली बार बने 2 बड़े कीर्तिमान

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई।

Written By: Govind Singh
Published on: May 08, 2023 7:47 IST
SRH vs RR - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM SRH vs RR

SRH vs RR IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 4 विकेट से हरा दिया। अब्दुल समद ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को शानदार जीत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 215 रनों का टारगेट दिया, जिसे हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करते ही हैदराबाद ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

हैदराबाद की टीम ने किया कमाल 

राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने (95), संजू सैमसन (66) और यशस्वी जायसवाल ने (35) रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 214 रन बनाने में सफल रही। फिर हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा (35), राहुल त्रिपाठी (47), हेनरिक क्लासेन (26), ग्लेन फिलिप्स ने (25) रनों की पारी खेली। इन बल्लेबाजों की वजह से ही हैदराबाद की टीम मैच जीतने में सफल रही और 6 विकेट खोकर 215 रनों का टारगेट चेस कर लिया। जो आईपीएल के इतिहास में चेस करते हुए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 

IPL में सबसे ज्यादा टारगेट को चेस करने वाली टीमें: 

राजस्थान रॉयल्स- 224 रन, साल 2020 

मुंबई इंडियंस- 219 रन, साल 2021 
सनराइजर्स हैदराबाद- 215 रन, साल 2023
राजस्थान रॉयल्स- 215 रन, साल 2008 
मुंबई इंडियंस- 215 रन, साल 2023

मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी 

आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहली बार 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेस किया। इससे पहले हैदराबाद ने साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही 199 रन बनाकर मैच जीता था। वहीं, जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हैदराबाद पहली टीम बनी है, जिसने 200 से ज्यादा का टारगेट चेस किया हो। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 197 रन बनाकर मैच जीता था। 

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा IPL में सबसे बड़ा स्कोर चेस: 

215 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स 
199 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स
188 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स
186 रन बनाम सीएसके

जयपुर (आईपीएल) में सबसे बड़ा टारगेट चेस करने वाली टीमें: 

सनराइजर्स हैदराबाद- 215 रन
राजस्थान रॉयल्स- 197 रन
दिल्ली कैपिटल्स- 192 रन
राजस्थान रॉयल्स- 179 रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement