Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL को बीच में छोड़ेंगे रोहित शर्मा? WTC फाइनल से पहले माननी होगी इस दिग्गज की सलाह

IPL को बीच में छोड़ेंगे रोहित शर्मा? WTC फाइनल से पहले माननी होगी इस दिग्गज की सलाह

रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक दिग्गज क्रिकेटर ने आईपीएल से रेस्ट लेने की सलाह दी है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Apr 26, 2023 16:34 IST, Updated : Apr 26, 2023 16:34 IST
Rohit Sharma
Image Source : IPL Rohit Sharma

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की खराब फॉर्म पिछले दो सीजन के बाद इस साल भी खराब ही रही है। 5 बार खिताब जीतने वाली टीम लगातार मुकाबले हार रही है। मुंबई के खराब प्रदर्शन के लिए काफी हद तक कप्तान रोहित भी जिम्मेदार हैं। रोहित के बल्ले से रन नहीं आ रहे और ओपनिंग करते हुए ये खिलाड़ी नाकाम ही रहा है। इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित को आईपीएल बीच में छोड़ने की सलाह दी है।

'रोहित बीच में छोड़ें आईपीएल'

दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा को मौजूदा आईपीएल से थोड़े समय के लिए विश्राम लेना चाहिए ताकि वह जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए खुद को तरोताजा रख सकें। गावस्कर ने कहा कि रोहित मुंबई इंडियंस के आईपीएल अभियान के दौरान आखिरी तीन चार मैचों में वापसी कर सकते हैं ताकि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लय में रहें। डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल में शुरू होगा जबकि आईपीएल का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। 

रोहित और मुंबई का हाल बेहाल

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अभी तक 7 मैच खेले हैं और रोहित को बल्लेबाजी में खास सफलता नहीं मिली है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 181 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उनका औसत 25.86 और स्ट्राइक रेट 135.7। गावस्कर ने कहा कि मैं ईमानदारी से यह कहना चाहूंगा कि रोहित को कुछ समय के लिए विश्राम लेना चाहिए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए खुद को फिट रखना चाहिए। वह आखिर के कुछ मैचों के लिए वापसी कर सकते हैं लेकिन अभी उन्हें खुद को कुछ समय के लिए विश्राम देना चाहिए।

'WTC फाइनल के लेना चाहिए रेस्ट'

गावस्कर ने कहा कि मेरा मानना है कि इस स्तर पर उन्हें थोड़ा विश्राम की जरूरत है। वह आखिर के तीन या चार मैचों के लिए वापसी कर सकते हैं ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उनकी लय बनी रहे। गावस्कर ने कहा कि हो सकता है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के महत्व को देखते हुए रोहित उसके बारे में सोचने लग गए होंगे। उन्होंने कहा कि अभी मैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। रोहित थोड़ा चिंतित नजर आ रहा है। हो सकता है कि इस स्तर पर वह डब्ल्यूटीसी (फाइनल) के बारे में सोच रहा हो, मैं नहीं जानता।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement