Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'केवल एक पारी और' पुजारा-रहाणे के टेस्ट करियर को लेकर सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी

'केवल एक पारी और' पुजारा-रहाणे के टेस्ट करियर को लेकर सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी

गावस्कर ने कहा, "पहली पारी में आउट होने के बाद पुजारा और रहाणे के पास अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए केवल एक और पारी है।"

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 03, 2022 19:31 IST
Sunil Gavaskar predicted about Pujara-Rahane's Test career
Image Source : GETTY IMAGES Sunil Gavaskar predicted about Pujara-Rahane's Test career

Highlights

  • पुजारा और रहाणे साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं
  • दूसरे टेस्ट में पुजारा 3 तो रहाणे गोल्डन डक पर आउट हुए
  • गावस्कर का कहना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के पास अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए एक पारी ही बची है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फेल हुए। खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा और रहाणे ने पहली पारी में क्रमश: 3 और शून्य रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अब भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी की है। गावस्कर का कहना है कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के पास अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए केवल एक पारी बची है। 

सकलैन मुश्ताक जल्द छोड़ सकते हैं पाकिस्तान टीम के कोच की जिम्मेदारी, ये है वजह

इस पर गावस्कर ने कहा, "पहली पारी में आउट होने के बाद पुजारा और रहाणे के पास अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए केवल एक और पारी है।"

IND vs SA: केएल राहुल ने बतौर कप्तान डेब्यू मैच में किया बड़ा कारनामा, कोहली-गांगुली के क्लब में हुए शामिल

गावस्कर ने कहा कि बार-बार असफल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, "टीम में उनकी जगह के बारे में सवाल पूछे गए हैं और अब इन दोनों के आउट होने के बाद उनके पास सिर्फ एक पारी बची है और शायद टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उनको रन बनाने की आवश्यकता है।"

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement