Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2023: 'उसकी बात ही मत करो', अश्विन के नाम पर बुरी तरह से भड़के सुनील गावस्कर

Asia Cup 2023: 'उसकी बात ही मत करो', अश्विन के नाम पर बुरी तरह से भड़के सुनील गावस्कर

रविचंद्रन अश्विन को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। इस पर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।

Reported By : PTI Edited By : Govind Singh Published : Aug 22, 2023 19:17 IST, Updated : Aug 22, 2023 19:17 IST
Sunil Gavaskar
Image Source : GETTY Ravichandran Ashwin And Sunil Gavaskar

चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर की अगुवाई में एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है और युवा तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे स्टार खिलाड़ियों को एशिया कप में जगह नहीं मिला है। अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। 

अश्विन के टीम में ना होने पर कही ये बात 

भारत ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में एशिया कप के लिए तीन स्पिनर टीम में रखे हैं। कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखने पर भी सवाल उठाए हैं क्योंकि वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि हां, कुछ खिलाड़ी हैं जो मानेंगे कि वे भाग्यशाली हैं। लेकिन टीम का चयन कर लिया गया है इसलिए अश्विन के बारे में बात न करें। विवाद पैदा करने से बचो। यह हमारी टीम है।

उन्होंने कहा कि अगर आपको यह टीम पसंद नहीं है तो मैच नहीं देखना लेकिन यह कहना बंद करो कि उसे टीम में होना चाहिए था या उसका चयन किया जाना चाहिए था। निश्चित तौर पर यह टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है। आप और किसका चयन करते। मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी यह दावा कर सकता है कि उसके साथ अन्याय हुआ। एशिया कप की 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को चुना गया है।

वर्ल्ड कप जीत सकती है टीम इंडिया 

भारत के विश्वकप और एशिया कप जीतने की संभावना के बारे में गावस्कर ने कहा कि एशिया कप के लिए जो टीम चुनी गई है वह अच्छी है। वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन केवल इसी टीम से करना चाहिए। जब आप भारत के लिए खेलते हो तो हर मैच अहम होता है। आपको हमेशा हर मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए। एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है लेकिन विश्वकप जीतना पूरी तरह से अलग है। इसलिए आपको बड़ी तस्वीर पर ध्यान देना चाहिए। अगर वे एशिया कप जीतते हैं तो बहुत अच्छा होगा लेकिन मेन टारगेट वर्ल्ड कप जीतना होना चाहिए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement