Sunil Gavaskar On Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत साल 1996 में हुई थी। तब भारत के गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने ही सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाए थे। इसी वजह से इस ट्रॉफी का नाम इन दोनों के दिग्गजों के नाम पर पड़ा। अब साल 2024-25 में हुई BGT को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है और भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। लेकिन अब गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी प्रदान करने के लिए बुलाए नहीं जाने पर नाराजगी जताई है। एलन बॉर्डर ने जिस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी दी। उस समय गावस्कर क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद थे। लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया।
सुनील गावस्कर ने कही ये बात
सुनील गावस्कर ने कहा कि मुझे अवॉर्ड समारोह में जाकर खुशी होती। आखिरकार यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और ऑस्ट्रेलिया तथा भारत से जुड़ी है। मैं मैदान पर ही था। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को दी जा रही थी। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और जीते। सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं। अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी प्रदान करके मुझे खुशी होती।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में पुष्टि की कि सुनील गावस्कर को पता था कि अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर ट्रॉफी बरकरार रखती तो उन्हें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को ट्रॉफी देने के लिए बुलाया जाता। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हम मानते हैं कि एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर दोनों को मंच पर बुलाया जाता तो अच्छा रहता।
ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती BGT ट्रॉफी
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मुकाबला 295 रनों से जीता था। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार वापसी की और दूसरा मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। फिर तीसरा टेस्ट मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और ड्रॉ रहा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न और सिडनी में हुए टेस्ट मैचों में जीत हासिल की और सीरीज 3-1 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
पैट कमिंस ने रोहित-बुमराह को लेकर दिया बयान, कहा - हमारा 10 साल का सपना पूरा हुआ
विराट कोहली पर बुरी तरह भड़का पूर्व क्रिकेटर, कहा- टीम में रहने के हकदार नहीं