Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Sunil Gavaskar: 'IPL से आराम नहीं मांगते, भारत के लिए क्यों,' टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को गावस्कर की फटकार

Sunil Gavaskar: 'IPL से आराम नहीं मांगते, भारत के लिए क्यों,' टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को गावस्कर की फटकार

Sunil Gavaskar:भारतीय टीम 22, 24 और 27 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। धवन टीम के कप्तान होंगे। रोहित, विराट, बुमराह, पंत और पंड्या को आराम दिया गया है।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Updated on: July 12, 2022 15:33 IST
सुनील गावस्कर- India TV Hindi
Image Source : PTI सुनील गावस्कर

Highlights

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे रोहित, विराट, पंत, बुमराह
  • सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की रेस्ट देने वाली नीति पर उठाए सवाल
  • गावस्कर बोले कि, IPL से रेस्ट क्यों नहीं मांगते प्लेयर्स

Sunil Gavaskar: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के कमिटमेंट पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने साफतौर पर कहा कि वह बिल्कुल भी इस रवैये से सहमत नहीं है कि क्रिकेटर इंटरनेशनल सीरीज से आराम लेते हैं लेकिन इंडियन पीमियर लीग (IPL) में बिना किसी ब्रेक के खेलते हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज से आराम दिए जाने के बाद गावस्कर ने यह टिप्पणी की। 

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर भी पिछले दिनों कई सवाल उठे है आराम करने को लेकर। इसके बाद विराट कोहली के भी वेस्टइंडीज दौरे से छुट्टी मांगने की खबर सामने आई। पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के अंदर खिलाड़ियों को आराम देना ब्रेक देना, अपने निजी कामों के छुट्टी लेना एक ट्रेंड सा बन गया है। वरना धोनी युग और गांगुली युग में ऐसे क्रिकेटर भी हुए है जिन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद भी भारत के लिए मैच खेला है।

'IPL से आराम नहीं मांगते, भारत के लिए क्यों?' 

सुनील गावस्कर ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि, ‘‘मैं खिलाड़ियों को आराम देने की धारणा से सहमत नहीं हूं। बिल्कुल भी नहीं। आप आईपीएल के दौरान आराम नहीं लेते तो फिर भारत के लिए खेलते हुए ऐसी मांग क्यों करते हो। मैं इससे सहमत नहीं हूं। आपको भारत के लिए खेलना होगा। आराम की बात मत कीजिए। टी20 में पारी में सिर्फ 20 ओवर होते हैं। इसका आपके शरीर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। टेस्ट मैच में दिमाग और शरीर पर असर पड़ता है, मैं समझ सकता हूं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि टी20 में कोई समस्या है।’’ 

Suryakumar Yadav: पूर्व क्रिकेटर ने डिविलयर्स से की सूर्यकुमार यादव की तुलना, बताया- भारत का मिस्टर 360 डिग्री

लिटिल मास्टर ने आगे कहा कि, "बेहतर होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आराम की इस नीति में हस्तक्षेप करे। मुझे लगता है कि बीसीसीआई को आराम की इस धारणा पर गौर करने की जरूरत है। ग्रेड ए के सभी क्रिकेटरों को काफी अच्छे अनुबंध मिले हैं। उन्हें प्रत्येक मैच के लिए पैसा मिलता है। मुझे बताइए, क्या कोई ऐसी कंपनी है जो अपने सीईओ या प्रबंध निदेशक को इतनी छुट्टी देती है।’’ 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

Image Source : INDIA TV
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बाद तीन एकदिवसीय के अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी20 इंटरनेशनल भी खेलेगा। एकदिवसीय मुकाबलों के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को फिर आराम दिया गया है। विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को भी टीम में नहीं शामिल किया गया है। शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है। भारत को वेस्टइंडीज में एकदिवसीय मैचों के अलावा इस प्रारूप के कोई और मैच नवंबर तक नहीं खेलने हैं। अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में होना है उस लिहाज से यह बिल्कुल भी ठीक फैसला नहीं लगता।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement