Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टीव स्मिथ ने क्यों पहनी कटी-फटी टोपी? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लंका के चूहों को बताया कसूरवार

स्टीव स्मिथ ने क्यों पहनी कटी-फटी टोपी? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लंका के चूहों को बताया कसूरवार

ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ इन दिनों अपनी बैगी ग्रीन कैप की वजह से सुर्खियों में हैं। कई फैंस ने उनपर ऑस्ट्रेलियाई सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि यह करतूत उनकी नहीं लंका के चूहों की है।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published : Dec 13, 2022 19:16 IST, Updated : Dec 13, 2022 19:16 IST
Steve Smith
Image Source : GETTY Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इन दिनों अपनी बल्लेबाजी, कप्तानी और बैगी ग्रीन कैप जैसी कई वजहों से चर्चा में हैं। चर्चा की पहली वजह, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम की कप्तानी की और ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से जीत दिलाई। चर्चा की दूसरी वजह, उन्होंने 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग के मामले में दोषी पाए गए डेविड वॉर्नर के कप्तान बनने पर लगे आजीवन प्रतिबंध के मामले पर साथी खिलाड़ी का खुलकर साथ निभाया और बैन की निंदा की। चर्चा की तीसरी वजह, विंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने जो टोपी पहनी वह आगे से कटी हुई थी।  

क्यों सुर्खियों में आई स्टीव स्मिथ की बैगी ग्रीन कैप?

Pat Cummins and Steve Smith

Image Source : GETTY
Pat Cummins and Steve Smith

स्टीव स्मिथ की इस टोपी, जिसका पॉपुलर टर्म बैगी ग्रीन कैप है, ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खूब सुर्खियां बटोरी। सीरीज के खत्म होने के बाद स्मिथ ने मंगलवार को अपनी कुतरी हुई बैगी ग्रीन कैप पर सफाई देते हुए कहा कि यह चूहों की करतूत है। स्मिथ ने नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी लेकिन जिस चीज ने दर्शकों और टेलीविजन पर मैच देख रहे लोगों का ध्यान खींचा वह उनकी बैगी ग्रीन कैप थी जो आगे से पूरी तरह कुतर रखी थी।

स्टीव स्मिथ की टोपी पर बरपा हंगामा

इस स्टार क्रिकेटर ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद सभी 88 मैचों में यही कैप पहनी थी। उनकी कुतरी हुई कैप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई क्योंकि इसे ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय सम्मान का प्रतीक माना जाता है। कुछ प्रशंसकों ने लिखा कि कहीं राष्ट्रीय सम्मान का अपमान किए जाने का संकेत तो नहीं है।

कुतरी हुई बैगी ग्रीन कैप पर स्मिथ की सफाई

इस मसले पर सफाई देत हुए 33 साल के स्मिथ ने कहा कि उन्हें जुलाई में श्रीलंका के दौरे के दौरान पता चला कि उनकी कैप कुतर दी गई है। ‘द ऑस्ट्रेलियन’ के अनुसार स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं गॉल में इसे रात को ड्रेसिंग रूम में छोड़ गया था जैसा कि मैं हर जगह करता हूं और जब अगले दिन आया तो मुझे लगा कि चूहों ने इसे कुतर दिया। मैं इस सप्ताह इसे ठीक करवाने की कोशिश करूंगा।’’ स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नाबाद 200 रन बनाए थे जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन से जीता था। उन्होंने एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई की जिसे उनकी टीम ने 419 रन से जीतकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement