Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्‍ट डेब्‍यू में गेंदबाज, आज विराट कोहली से भी ज्‍यादा शतक; अजब है इस खिलाड़ी की कहानी

टेस्‍ट डेब्‍यू में गेंदबाज, आज विराट कोहली से भी ज्‍यादा शतक; अजब है इस खिलाड़ी की कहानी

ENG vs AUS : ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला चल रहा है। इस बीच दूसरे दिन कई नए कीर्तिमान बने।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 29, 2023 17:28 IST, Updated : Jun 29, 2023 17:28 IST
Steve Smith
Image Source : GETTY Steve Smith

ENG vs AUS : लॉर्ड्स का मैदान। साल 2010 जुलाई की 13 तारीख। ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच टेस्‍ट मुकाबला। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कप्‍तान रिकी पोंटिंग और पाकिस्‍तानी टीम की कमान शाहिद अफरीदी के हाथ में। जब टॉस के वक्‍त कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उन्‍होंने बताया कि आज के मैच में स्‍टीव स्मिथ टेस्‍ट डेब्‍यू कर रहे हैं। वो दिन शायद स्‍टीव स्मिथ के लिए कभी न भूलने वाला दिन रहा होगा। लेकिन उस मैच में स्‍टीव स्मिथ बल्‍लेबाज नहीं, बल्कि गेंदबाज की हैसियत ये टीम में शामिल किए गए थे। पहले मैच में वे नंबर आठ पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे। उस दिन किसे पता होगा कि ये गेंदबाज एक दिन ऐसा बल्‍लेबाज बनेगा, जो विराट कोहली से भी ज्‍यादा शतक लगाने वाला बन जाएगा। लेकिन आज ये सच हो गया है। 

स्‍टीव स्मिथ ने पहले ही मैच में लिए थे तीन विकेट 

दरअसल स्‍टीव स्मिथ ने जब डेब्‍यू किया तो वे गेंदबाज ही थे। पहली पारी में जब वे बल्‍लेबाजी के लिए नंबर आठ पर उतरे तो उनके बल्‍ले से सात गेंद पर एक ही रन आया। वहीं दूसरी पारी में उन्‍होंने 17 गेंद पर 12 रन बनाए। पहली पारी में जब पाकिस्‍तानी टीम बल्‍लेबाजी के लिए उतरी तो कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने उनसे गेंदबाजी नहीं कराई, लेकिन दूसरी पारी में वे गेंदबाजी के लिए पहली बार उतरे और पहले ही मैच में तीन विकेट निकालकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी। इसके बाद वे टीम से अंदर बाहर तो होते रहे, लेकिन ये समझ में आ गया था कि वे लंबी रेस के खिलाड़ी हैं। इस बीच स्‍टीव स्मिथ कब गेंदबाज से बल्‍लेबाज बन गए, इसके बारे में किसी को पता ही नहीं चला। 

Steve Smith

Image Source : PTI
Steve Smith

स्‍टीव स्मिथ ने पूरा किया अपना 32वां टेस्‍ट शतक 
स्‍टीव स्मिथ अब विराट कोहली से भी ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज हैं। अगर आज की तारीख में खेल रहे फैब फोर की बात की जाए तो स्‍टीव स्मिथ उसमें टॉप पर हैं। वे अब तक 32 टेस्‍ट शतक लगा चुके हैं। वहीं जो रूट के नाम 30 शतक और केन विलियमसन के पास 28 शतक हैं। विराट कोहली भी 28 शतक पूरे कर चुके हैं। लेकिन ध्‍यान देने वाली बात ये है कि स्‍टीव स्मिथ ने जहां साल 2010 में एक गेंदबाज के रूप में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था, वहीं विराट कोहली ने अपना पहला टेस्‍ट साल 2011 में खेला था, लेकिन वे प्रॉपर बल्‍लेबाज के रूप में ही टेस्‍ट क्रिकेट में आए थे। 

स्‍टीव स्मिथ ने पूरा किया अपना 44 वां इंटरनेशनल शतक 
अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक लगाने वाले एक्टिव प्‍लेयर्स की बात की जाए तो वहां पर जरूर विराट कोहली नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा जमाए बैठे हैं। उनके नाम 75 इंटरनेशनल शतक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 46 शतक के साथ जो रूट हैं। नंबर तीन पर 45 शतक के साथ डेविड वार्नर हैं और इसके बाद नंबर आता है स्‍टीव स्मिथ का, जो अब 44 इंटरनेशनल शतक पूरा कर चुके हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट लगाने के मामले में अब स्‍टीव स्मिथ स्‍टीव वां की बराबरी पर पहुंच गए हैं।  लेकिन जहां एक ओर 32 शतक लगाने के लिए स्‍टीव वां को 168 मुकाबले खेलने पड़े थे, वहीं स्‍टीव स्मिथ ये कारनामा 99 टेस्‍ट में ही कर दिखाया है। अब रिकी पोंटिंग ही उनके आगे हैं, जिनके नाम 41 टेस्‍ट शतक हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement