WTC: भारत और ऑस्ट्रेलिया इस समय टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। दोनों टीमों का 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में आमना-सामना हो रहा है। 4 टेस्ट मैच अब तक इस सीरीज के खेले जा चुके हैं और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में BGT का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। सिडनी टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। भारत अगर इस मैच में हार जाता है तो टीम इंडिया का WTC फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, भारत को WTC फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा और श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की दोनों मैचों में हार की दुआ करनी होगी। इस अगर-मगर के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है।
कप्तानी में बड़े बदलाव की संभावना
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को जनवरी-फरवरी में श्रीलंका का दौरा करना है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। खबर आ रही है कि इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी में बड़ा बदलाव हो सकता है। पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। कोड स्पोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी।
स्मिथ को मिल सकती है कमान
बता दें, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 29 जनवरी और 10 फरवरी के बीच होने वाली श्रीलंका टेस्ट सीरीज को छोड़ने की संभावना के संकेत दिए हैं, क्योंकि वह अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। स्टार तेज गेंदबाज, जिनकी पत्नी बेकी इस महीने के अंत में बच्चे को जन्म देने वाली हैं, ने इस महत्वपूर्ण समय के दौरान अपने परिवार के साथ रहने को प्राथमिकता देने की इच्छा व्यक्त की है। ऐसे में बहुत ज्यादा संभावना बन रही हैं कि स्मिथ को लंबे समय बाद टेस्ट टीम की कमान दी जा सकती है। साल 2018 में बॉल टेम्परिंग के कारण 1 साल का बैन झेलने वाले स्मिथ आखिरी बार 2022-23 में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी करते नजर आए थे। अब लगभग 2 साल के बाद उनके कप्तान बनने की संभावना बन रही है।