Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर के महान कीर्तिमान के करीब पहुंचा ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, क्या इसी सीरीज में टूट जाएगा रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के महान कीर्तिमान के करीब पहुंचा ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, क्या इसी सीरीज में टूट जाएगा रिकॉर्ड

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज साल 1996 में हुआ था। तब से लेकर अब तक केवल तीन ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जो इस सीरीज में 9 शतक लगा पाए हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद अब स्टीव स्मिथ का भी नाम जुड़ गया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 16, 2024 17:58 IST, Updated : Dec 16, 2024 17:58 IST
australia cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY सचिन तेंदुलकर के महान कीर्तिमान के करीब पहुंचा ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोचक टेस्ट सीरीज जारी है। अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों ने एक एक मैच अपने नाम किया है। ये बात और है कि बारिश के कारण तीसरे मैच में खलल पड़ा है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में काफी बेहतर खेल दिखाया है। खास तौर पर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत कर दिया है। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा कीर्तिमान खतरे में पड़ता हुआ दिख रहा है। भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ में से कोई भी इसे तोड़ सकता है। 

साल 1996 में हुआ था बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी यानी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आगाज साल 1996 में हुआ हुआ था। सचिन तेंदुलकर ने 1996 से 2013 तक ये सीरीज खेली। इस दौरान खेले गए 34 मैचों में उन्होंने 9 शतक लगाने का काम किया था। जो इस सीरीज में किसी भी बल्लेबाज की ओर से लगाई गई सबसे ज्यादा सेंचुरी थी। लेकिन अब भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी उनकी बराबरी पर आ गए हैं। 

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीजीटी में 9 शतक 

बात पहले विराट कोहली की करें तो उन्होंने साल 2011 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना शुरू किया था, तब से लेकर अब तक उन्होंने 27 मैच खेलकर 9 सेंचुरी लगा दी हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ उनसे एक कदम आगे हैं। उन्होंने तो साल 2013 से लेकर अब तक 21 मैच खेलकर ही 9 शतक लगा दिए हैं। यानी अ​ब तीन बल्लेबाजों की 9 सेंचुरी हो चुकी हैं। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में से जो भी एक सेंचुरी लगाएगा वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगा। 

अभी भी सीरीज के दो मैच बाकी 

अभी तो इस सीरीज का तीसरा ही मैच चल रहा है। अभी दो मैच बाकी हैं। यानी सब कुछ ठीक रहा तो विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के पास कम से कम चार पारियां बाकी हैं। दोनों के पास मौका होगा कि वे सचिन तेंदुलकर के महान रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दें। लेकिन देखना ये होगा कि कौन पहले दस शतक पूरे करने में कामयाब होता है। फिलहाल सभी की नजर तीसरे मैच पर है, जिसके दो दिन बाकी हैं, लेकिन बारिश के कारण इस मैच का रिजल्ट निकल पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 

केन विलियमसन ने सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

यशस्वी जायसवाल से हुई ऐसी नादानी, अब ऐसे बुरे फंसे कि निकल ही नहीं पा रहे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement