Ashes Series ENG vs AUS : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में आज से चौथा मुकाबला शुरू हो गया है। अभी तक जो तीन मैच खेले गए हैं, उसमें से दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने लीड ले रखी है, लेकिन तीसरा मैच अपने नाम कर इंग्लैंड ने वापसी की राह तलाशनी शुरू कर दी है। इस बीच मैच के पहले ही दिन स्टीव स्मिथ के आउट होने पर सवाल खड़े हो गए और अंपायर को बाद में अपना फैसला बदलना पड़ा। पहले दिन के पहले सेशन के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा कायम कर रख है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी
दरअसल चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने तूफानी शुरुआत की कोशिश की, लेकिन वे इसमें ज्यादा देर तक कामयाब नहीं हो पाए। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। वे 19 गेंद पर केवल तीन ही रन बना पाए और स्टुअर्ट ब्रॉड के शिकार हुए। उस वक्त टीम का स्कोर महज 15 रन ही था। डेविड वार्नर अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन वे अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पा रहे हैं। अभी वे 38 गेंद पर 32 रन ही बना पाए थे कि क्रिस वोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। उस वक्त टीम का स्कोर 61 रन तक ही पहुंचा था। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन तभी मार्क वुड ने अपना काम किया और स्टीव स्मिथ के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने डीआरएस की मांग तो पता चला कि स्मिथ आउट हैं और अंपायर को अपना फैसला बदलकर उन्हें आउट देना पड़ा।
स्टीव स्मिथ भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी
स्टीव स्मिथ 52 गेंद पर 41 रन ही बना पाए। इसमें पांच चौके और एक आसमानी छक्का भी शामिल रहा। जब स्टीव स्मिथ आउट हुए तब टीम का स्कोर 120 रन था। लेकिन एक छोर मार्नस लाबुशेन संभालने की कोशिश में लगे हुए थे। इस वक्त सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त है, लेकिन अगर ये मुकाबला भी कंगारू टीम जीत जाती है तो फिर आखिरी मुकाबला बेरंग हो जाएगा। लेकिन अगर इंग्लैंड की टीम ये मैच अपने नाम कर वापसी करती है तो आखिरी मैच से ही फैसला होगा कि एशेज की ट्रॉफी किसके पास रहेगी। हालांकि अभी पहला ही दिन है और आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि मैच किस ओर जा रहा है।